बिहाडा़ श्याम के तेईसवीं पैदल यात्रा कल
जहाजपुर से शक्करगढ बाबा धाम
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर। उपखंड मुख्यालय से हर साल की भर्ती इस साल भी शक्करगढ़ में स्थित श्रीबिहाड़ा श्याम बाबा के पैदल यात्रा जहाजपुर से बड़ी धूमधाम के साथ कल सुबह 7:00 बजे जाएगी।
सुरेंद्र कुमार मूंदड़ा ने बताया कि हर के सहारे श्री बिहाडा़ श्याम के तेईसवीं पैदल यात्रा कल दिनांक 5 सितंबर को जहाजपुर बस स्टैंड से धूमधाम के साथ रवाना होगी। जिसकी तैयारियां जोर-जोर से चल रही है। तेईसवीं पैदल यात्रा को लेकर एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें यात्रा को भव्य रूप देने के लिए बैठक में आए सभी लोगों को आयोजन को लेकर अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई। यात्रा सुबह 7:00 बजे जहाजपुर से रवाना होगी जो दोपहर 3:00 बजे तक शक्करगढ़ गांव में पहुंचेगी, वहां से भव्य शोभायात्रा के साथ बिहाडा़ श्याम बाबा के प्रांगण में सभी यात्री एक साथ पहुंचेंगे। बैठक में कमल बांगड़, रामेश्वर लड्डा, दिनेश उपाध्याय, विनोद पत्रियां, प्रहलाद, सोनू नथिया, दीपक जैन सहित आदि मौजूद है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- भीलवाड़ा स्टेशन से रामेश्वरम् के लिए ट्रेन में बैठेगें यात्री
- पेयजल आपूर्ति में आ रही समस्या को मौके पर जाकर तत्काल दूर करे अधिकारी- एडीएम
- लोकसभा चुनावों के लिए मिशन-25 में जुटी भाजपा:किसान मोर्चा को गांवों में चौपाल लगाने का टास्क दिया, अल्पसंख्यक मोर्चा करेगा स्नेह मिलन सम्मेलन
- विधायक मीणा ने विश्रांति गृह का किया लोकार्पण
- भगवान भोले भंडारी को अलग-अलग पुष्प चढ़ाने से अलग-अलग मिलता है फल- संतोषशरण