क्षतिग्रस्त सड़क पर आज फिर ओवरलोड ट्रक के फंसने पर लगा जाम, चालक परेशान, प्रशासन मौन व लापरवाह

भागचंद टेलर | 20 Oct 2021 12:57

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर । उपतहसील क्षेत्र के पंडेर से कोटड़ी सड़क काफी समय से जगह जगह से टूटी फूटी व कई जगह पर गहरे खड्डे हैं। रोजाना इन गहरे खड्डों में भारी वाहन फंस जाते हैं। जिससे सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लगने से जाम भी लग जाता हैं। जिससे आमजन सहित सभी वाहन चालकों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा हैं। पंडेर बस स्टैंड रोपां रोड़ पर बुधवार को सुबह 8 बजे बजरी से भरे एक ट्रक के गहरे खड्डे में फंसने के कारण जाम लगाने से अन्य वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ा। सड़क के दोनों तरफ पंडेर बस स्टैंड से माताजी का खेड़ा तक वाहनों की लंबी कतार लगने से 1 घंटे तक जाम लग गया। जिससे सड़क मार्ग अवरूद्ध रहा। मौके पर सरपंच द्वारा लोडर व जेसीबी मशीन भेजने पर बजरी से भरे ट्रक को गहरे खड्डे से निकालने के दौरान ग्रामीणों की भीड़ लग गई। क्षतिग्रस्त सड़क होने से वाहन चालकों व राहगीरों में एक्सीडेंट का अंदेशा बना हुआ हैं। आसपास माइनिंग एरिया होने की वजह से बजरी से भरे भारी वाहनों की आवाजाही अत्यधिक रहती हैं। जिससे सभी वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। दुपहिया वाहन चलाना और पैदल राहगीर के लिए तो एक चुनौती भरा सफर बना हुआ हैं। लेकिन क्या करें लोग नेताओं को दोष देकर निकल जाते हैं। पहले से ही डीजल वृद्धि की मंहगाई की वजह से घाटे में चल रहे वाहनों से सरकारें माइनिंग टैक्स रोड टैक्स के नाम पर करोड़ों रुपए वसूल रही हैं। लेकिन सड़कों की दयनीय हालत सुधारने वाला कोई नहीं हैं। ग्रामीणों ने सरकार व प्रशासन से तत्काल इस रोड़ को दुरुस्त कराने की मांग की गई। कोठाज से आगे निर्माणधीन सड़क पर पड़ी गिट्टी व उड़ती धूल से राहगीर व ग्रामीण पहले ही काफी परेशान हैं। आए दिन गहरे खड्डों में वाहनों के फंसने से वाहन चालकों को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा हैं। एक्सीडेंट का खतरा बरकरार बना हुआ हैं। लेकिन प्रशासन मौन हैं। प्रशासन द्वारा कोई भी सख्त कदम नहीं उठाया जा रहा हैं। जो लापरवाही का एक विषय बना हुआ हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C