लापरवाही की पाठशाला; ना मास्क ना सोशल डिस्टेसिंग ... जिम्मेदार चुप

देवेन्द्र सिंह राणावत | 26 Nov 2021 07:47

  • आदर्श में सरकार के आदेश की पालना नहीं
  • बच्चे के स्वास्थ्य का जिम्मेदार कौन
  • निजी शिक्षकों की लापरवाही खुद नहीं लगा रहे हैं मास्क

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जहाजपुर। उपखंड क्षेत्र में निजी शिक्षण संस्थानों द्वारा कोरोना गाइडलाइन और सरकारी नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। कस्बे के सदर बाजार में संचालित आर्दश विद्या मंदिर स्कूल में संचालकों की मनमर्जी करने से नियमों की धज्जियां उड़ाने के साथ ही देश के भविष्य के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है लापरवाही की पाठशाला में ना मास्क है और ना ही सोशल डिस्टेंसिंग देखने को मिल रही है। जिम्मेदार अधिकारी जानकर भी अनजान बने हुए हैं। इन निजी शिक्षण संस्थाओं पर विभागीय कार्रवाई नहीं होने की वजह से निजी संस्था संचालक छोटे.छोटे मासूम बच्चों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। विद्यालय के अंदर जाने के बाद देखने को मिला है कि क्लास में बैठे शिक्षकों द्वारा भी मास्क का उपयोग नहीं किया जा रहा थां यहां तक कि स्वच्छ भारत मिशन की भी धज्जियां उड़ रही थी। जबकि राजस्थान में कोरोना फिर से अपने पैर पसारने शुरू कर चुका है कोरोना पॉजिटिव में प्राइवेट स्कूल के बच्चे भी शामिल है। इसके बावजूद जिम्मेदार कोरोना की गाइडलाइन को भूलते जा रहे हैं बड़ा सवाल यह है कि स्कूल तो अपनी मनमर्जी करी रही है लेकिन शिक्षा विभाग पूरी तरह से आंखे मूंदकर क्यों बैठा है इन बच्चों के स्वास्थ्य की जिम्मेदारी कौन लेगा??


आदर्श में सरकार के आदेश की पालना नहीं

जहाजपुर कस्बे के सदर बाजार में स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक में नन्हे नन्हे मासूम विद्यार्थियों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है, आदर्श माध्यमिक विद्यालय के संचाल ओर शिक्षकों द्वारा सरकार द्वारा जारी की गई कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना की जा रही है आदर्श मे सरकार के आदेश मानने को तैयार नहीं है विद्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं कराई जा रही है


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C