जलदाय विभाग की लापरवाही, थाने के सामने हजारों लीटर पानी बहा व्यर्थ

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 14 Dec 2021 01:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, जहाजपुर। पानी अनमोल है. इसे व्यर्थ न बहाएं. विज्ञापनों में ऐसे निर्देश अक्सर लिखे देखे जा सकते हैं, लेकिन कस्बे के संतोष नगर में स्थित पुलिस थाना परिसर के सामने पेयजल लाइन क्षतिग्रस्त होने से हजारों लीटर पानी बर्बाद हो रहा है। जलदाय विभाग को इस मामले की जानकारी होने के बाद भी विभाग इसको गंभीरता से नहीं ले रहा है जबकि पिछले 5 दिनों से पानी व्यर्थ बह रहा है।

जानकारी के अनुसार एक तरफ पानी के लिए त्राहि त्राहि मच रही है वहीं, दूसरी तरफ कस्बे में कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त जल आपूर्ति की पाईप लाइनों में पेयजल बर्बाद हो रहा है। जलदाय विभाग की लापरवाही के कारण रोजाना हजारों लीटर पानी सड़कों पर यूं ही व्यर्थ बह जा रहा है। इसके बाद भी जिम्मेदारों का ध्यान नहीं है,जबकि जहाजपुर उपखंड अधिकारी दामोदर सिंह का निवास भी सामने ही है और कुछ कदम दूर पर जलदाय विभाग है

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C