पंडेर सहकारी समिति में 560 कृभको यूरिया खाद कट्टो का पुलिस मौजूदगी में हुआ वितरित

भागचंद टेलर | 16 Dec 2021 10:02

सहकारी समिति में यूरिया खाद के लिए लाइन में खड़े

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, पंडेर। उपतहसील कस्बें में सहकारी समिति भवन पर गुरुवार को गाड़ी में आए कृभको यूरिया खाद के 560 कट्टो का वितरण किसानों की उमड़ी भारी भीड़ के कारण पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में किसानों की लाईन लगाकर वितरित किया गया। इस दौरान लाईन में खड़े किसी भी किसान द्वारा मास्क का उपयोग नहीं किया गया। सभी किसान कोरोना को नजर अंदाज करते हुए दिनभर बिना मास्क लगाए लाईन में खड़े होकर धक्कामुकी के बीच खाद लेने के लिए मशक्कत करते रहें। लगभग 12 दिनों बाद फिर आए कृभको यूरिया खाद के 560 कट्टो के बावजूद भी किसानों को लाईन में खड़े होकर धक्कामुकी के साथ खाद लेने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। सहकारी समिति व्यवस्थापक गोपाललाल तेली ने बताया कि सभी जगह पर खाद की भारी किल्लत की वजह से गुरुवार को सुबह से ही यूरिया खाद लेने के लिए कस्बें के किसानों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। यूरिया खाद लेने के लिए पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी भारी भीड़ के कारण लंबी कतारें लग गई। गुरुवार को सुबह समिति में कृभको यूरिया खाद के 560 कट्टे आए। खाद के कट्टे आने की सूचना मिलते ही खाद के कट्टे लेने के लिए समिति के बाहर किसानों की भारी भीड़ जमा हो गई। वहीं समिति कर्मचारी रतनलाल भाट ने बताया कि खाद देने की व्यवस्था बनाने के लिए सहकारी समिति व्यवस्थापक गोपाल लाल तेली को पुलिस प्रशासन की सहायता लेनी पड़ी। वहीं भारी भीड़ के कारण समिति व्यवस्थापक को पर्ची काटने, पर्ची लेने, रुपए लेने, खाद का कट्टा निकलने के लिए 5 कर्मचारी लगाने पड़े। एक व्यक्ति एक आधार कार्ड से पर्ची काटकर प्रत्येक किसान को एक यूरिया खाद का कट्टा दिया गया। वहीं पुलिस थाने के सामने समिति में पर्ची काटने की जगह पर भी पुरुषों के साथ साथ महिलाओं की भी भारी भीड़ मौजूद रही। वहीं गांव में समिति पर पर्ची देखकर पैसे देने के बाद खाद के कट्टे लेने के दौरान भी किसानों की भारी भीड़ मौजूद थी। इस दौरान आम रास्ते में भी गाडियां खड़ी होने से दिनभर बार बार आवागमन बाधित रहा। वहीं यूरिया खाद के कट्टे वितरण के दौरान व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस जाप्ता तैनात था। इस दौरान सहकारी समिति के बाहर खाद लेने के लिए लाईन में लगे किसानों की भीड़ में आपस में धक्कामुक्की भी देखने को मिली। वहीं भारी भीड़ के कारण जिस किसान को खाद नही मिल पाया वो व्यक्ति काफी तिलमिलाया नजर आया। इस दौरान बहुत से किसानों को खाद के लिए कड़ी मशक्कत करने के बाद भी खाद नही मिलने से व बैरंग लौटने से उनके चेहरों पर मायूसी छाई मिली। वहीं बहुत से किसानों द्वारा यूरिया खाद की पूरी सप्लाई नहीं होने से आक्रोश व्याप्त किया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C