सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत हुआ मैना सुंदरी नाटक

महावीर वैष्णव | 01 Jan 2022 02:50

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, महुआ। कस्बे में दिगंबर जैन मंदिर में चल रहे छह दिवसीय शिक्षक महामंडल विधान एवं विश्व शांति महायज्ञ के अंतर्गत रात्रि में मैना सुंदरी नाटक का मंचन किया गया। जिसमें किस प्रकार से मुनिराज की निंदा करने से श्रीपाल राजकुमार एवं उसके साथ तो मित्र कोड़ी हो जाते हैं। और फिर एक मुनिराज के कहने पर मैना सुंदरी द्वारा अस्थान का महापर्व में सिद्धचक्र महामंडल विधान करके जिनेंद्र भगवान के के स्नान के पवित्र जल को उनके ऊपर छिड़कने से राजकुमार श्रीपाल एवं उनके 700 मित्रों का कुष्ठ रोग दूर हो करके कंचन जैसी काया प्राप्त हो जाती है। सिद्धचक्र महामंडल विधान के अंतर्गत प्रतिदिन प्रातः काल जिनेंद्र देव का अभिषेक शांतिधारा नित्यम पूजन एवं महामंडल विधान की पूजन चल रही है ।जिसमें पंडित सुनील, एवं पंडित बृजेश शास्त्री में हुआ सारा भोजन का कार्य संपन्न करवा रहे हैं ।संध्याकाल में विशाल महा आरती का आयोजन किया गया। जिसमें विधान आयोजक परिवार रोडमल ,संपत कुमार ,लादू लाल,मुकेश कुमार ,मनोज कुमार सेठिया के निवास से ढोल बैंड बाजे डीजे आदि के साथ सैकड़ों भक्त नाचते गाते हुए मंदिर में पहुंचे और वहां जाकर जिनेंद्र देव की महा मंगल आरती की तदोपरांत प्रवचन सभा हुई उसके बाद नाटक का मंचन किया गया जिसकी सभी ने सराहना की नाटक के पूर्व महाभारत पर आधारित एक बहुत सुंदर नृत्य मंगलाचरण का वितरण किया गया जिसकी सभी ने भूरी भूरी प्रशंसा की श्री शिक्षक मंडल विधान के अंतर्गत अनेक धार्मिक कार्यक्रम चल रहे हैं जिसमें स्थानीय और बाहर के सैकड़ों भक्तजन आकर के धर्म लाभ ले रहे हैं और इस समय महुआ नगरी धर्म नगरी बनी हुई है ।चारों और सुख शांति समृद्धि एवं धर्म मय बना हुआ है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C