छात्र-छात्राओं के श्रमदान से स्वच्छता व पर्यावरण संरक्षण के प्रति आमजन को प्रेरित करने वाला साबित होगा - डा. नेमीचंद कुमावत

किशन खटीक | 03 Jan 2022 02:26

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, रायपुर। राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर में "स्वच्छ भारत - स्वच्छ महाविद्यालय" अभियान में छात्र-छात्राओं ने उत्साह दिखाते हुए राजकीय महाविद्यालय में गाजर घास उन्मूलन सहित महाविद्यालय परिसर में हो रही गंदगी को राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कार्यक्रम प्रभारी डॉ. नेमीचंद कुमावत के नेतृत्व में साफ किया। प्राचार्य डॉ. निशा माथुर, संकाय सदस्य डॉ. नारायणलाल माली, डॉ गीत प्रकाश गुलपाडिया, अशोक कुमार बगावत आदि ने श्रमदान के प्रति छात्र छात्राओं को प्रेरित किया। राष्ट्रीय सेवा योजना एवं कार्यक्रम अधिकारी डॉ नेमीचंद कुमावत ने बताया कि पूर्व में महाविद्यालय के छात्र छात्राओं ने सात दिवसीय शिविर में सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्य करके महाविद्यालय द्वारा गोद लिए नांदशा जागीर ग्राम के ग्रामीणों में जगह बनाई थी। आने वाले समय में महाविद्यालय परिसर छात्र-छात्राओं के श्रमदान से स्वच्छता व पर्यावरण के क्षेत्र में आमजन को प्रेरित करने वाला साबित होगा। महाविद्यालय के सहायक आचार्य डॉक्टर नारायण लाल माली ने श्रमदान का महत्व बताते हुए पर्यावरण संरक्षण के प्रति छात्र छात्राओं का ध्यान आकृष्ट किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C