पंडेर पुलिस ने आमजन को कोरोना के प्रति किया जागरूक

भागचंद टेलर | 05 Jan 2022 04:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, पंडेर। कस्बें में बुधवार शाम को पुलिस थाना के जवानों ने गश्त लगाते हुए आमजन को कोरोना के प्रति सावधानी बरतने हेतु मास्क लगाने के लिए जागरूक किया गया। जानकारी के अनुसार कस्बें में बुधवार शाम को पुलिस के जवानों ने गश्त लगाकर आमजन को कोरोना के प्रति सजग व सावधान करते हुए हमेशा मास्क का उपयोग करने, दो गज की दूरी रखने, सेनेटाइजर से हाथ धोने, बाजार में फालतू ना घूमने के लिए सजग व सावधानी रखने के लिए प्रेरित कर दिशा निर्देश दिया गया। कोई भी पैदल या बाईक पर बिना मास्क के दिखाई देने या मिलने पर 1 हजार रूपए जुर्माना वसूलने की कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान थानाधिकारी स्वागत पांडया, कांस्टेबल मुकेश कुमार गुर्जर सहित पुलिस के जवानों ने कोरोना के प्रति आमजन को मास्क का उपयोग करने हेतु सजग व सावधानी बरतने हेतु प्रेरित कर जागरूकता का संदेश दिया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C