बैनर लागने गए थे चार युवक, करंट लगने से एक की मौत
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। शहर के बापूनगर इलाके में गुरुवार रात को बिजली के पोल से करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। वहीं तीन युवक झुलस गए। यह सभी युवक बैनर लगाने के लिए रात को घर से निकलने थे। शुक्रवार को युवक के शव का पोस्टमार्टम होने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है।
प्रताप नगर थाना पुलिस ने बताया कि बदनौर थाने के पाटन निवासी घनश्याम शर्मा ने रिपोर्ट दी कि उसका बेटा राधाकृष्ण शर्मा भीलवाड़ा में एक साल से मजदूरी कर रहा है। गुरुवार रात लगभग दस बजे वह तीन अन्य साथियों के साथ बापू नगर पार्क के पास गया जहां बिजली के पोल से राधाकृष्ण का हाथ छू गया। इसके चलते राधाकृष्ण सहित चारों लोग झुलस गए। चारों को जिला अस्पताल ले जाया गया जहां राधाकृष्ण को डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के बताया कि राधाकृष्ण अपने तीन साथियों के साथ रात के समय बैनर लगाने निकला था। इस दौरान बिजली के पोल में आ रहे करंट के कारण वह गंभीर घायल हो गया। वहीं उसके तीन साथी झुलस गए। जिनका उपचार अस्पताल में चल रहा है। मृतक के परिजनों ने थाने में डिस्काम की लापरवाही की रिपोर्ट दी है।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- दीपावली स्नेह मिलन: सिंधु महिला समिति का आयोजित, सदस्याओं द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां
- स्वच्छ जल का सदुपयोग ही आज की जरूरत: जिले में पहला वाटर एटीएम का समारोह पूर्वक उद्घाटन, जवाहर फाउंडेशन बनेड़ा के विकास में बनेगा सहयोगी
- छात्रसंघ अध्यक्ष आचार्य को अणुव्रत साहित्य भेंट
- आसींद-हुरडा विधानसभा सीट पर भाजपा के सांखला का विरोध
- भीलवाड़ा में पोषण सप्ताह आज से मनाया जायेगा