बिजौलिया में बरसों से बंद पड़े जर्जर शौचालय की जगह बनेगा आधुनिक शौचालय

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 20 Mar 2022 02:48

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिल के बिजौलिया की कस्बे में 1990 के समय पूर्व पंचायत द्वारा बनाए गए बस स्टैंड पर सुविधाएं बढ़ाने की शुरुआत वर्तमान पंचायत ने की हैl यहां स्थित शौचालय बरसों से बंद पड़ा रहने से यात्रियों को शौचालय जाने में हो रही तकलीफ की वजह से बसों का ठहराव बंद हो गया था, जिससे परिसर क्षेत्र वीराना हो गया था l यहां स्थित कई व्यावसायिक दुकानें बंद पड़ी हैl शौचालय के जर्जर होने से बसों का ठहराव बस स्टैंड की बजाय तेजाजी चौक पर हो रहा था, जिससे तेजाजी चौक में अक्सर ट्रैफिक जाम की शिकायतें मिल रही रहीl


  • सर्व सुविधायुक्त होगा शौचालय, बढ़ेगी बस स्टैंड की रौनक

ग्राम पंचायत द्वारा यहां स्थित जर्जर शौचालय को तुड़वा दिया गया गया है l जल्द ही स्थानीय लोगों को आधुनिक तरीके से बने शौचालय की सुविधाएं मिल सकेगी l यहां टाइल्स, लाइट और पानी की उचित व्यवस्था का जिम्मा पंचायत ने अपने हाथ लिया है l वहीं शौचालय की साफ सफाई की व्यवस्थाओं के लिए एक सफाई कर्मचारी की नियुक्ति कर हाइजीन की माकूल व्यवस्थाएं की जाएगी l

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C