21 अप्रैल को धाकड़ समाज का 25वां सामूहिक विवाह सम्मेलन, तैयारियों के लिए गठित की कार्यकारिणी

DAINIK BHILWARA | 18 Feb 2024 05:58

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, बिजौलिया l ऊपरमाल धाकड़ समाज का आगामी 21 अप्रेल को समाज का 25वां सामुहिक विवाह सम्मेलन आयोजित होगाl ऊपर माल धाकड़ समाज की आज समाज के नया गांव स्थित कार्यालय पर समाज अध्यक्ष मांगीलाल धाकड़ की अध्यक्षता में आयोजित हुई, विवाह सम्मेलन नया गांव स्थित समाज के आदर्श धाकड़ विद्यापीठ सीनियर सेकंडरी स्कूल प्रांगण में आयोजित करने का निर्णय बैठक में लिया गया। विवाह सम्मेलन के लिए पूर्व जिला प्रमुख इंजी. कन्हैया लाल धाकड़ को आजीवन संरक्षक तथा मांडलगढ़ के पूर्व विधायक विवेक धाकड़ आजीवन मुख्य संयोजक घोषित किया गयाl इन्हीं के सानिध्य में य़ह सम्मेलन आयोजित करने का निर्णय भी लिया गया। 

25वें सामुहिक विवाह सम्मेलन कमेटी के लिए कार्यकारिणी का गठन किया गया, जिसमे रमेश चंद्र धाकड़ सदारामजी का खेड़ा को सर्वसम्ति से अध्यक्ष बनाया गयाl एड. अनिल कुमार धाकड़ को सचिव और राधेश्याम धाकड़ सह सचिव बनाया गया। सम्मेलन की तैयारियां के लिए प्रत्येक रविवार को नियमित बैठक आयोजित की जाएगी. जिसमे जोड़ा पंजीयन के साथ ही अन्य तैयारियां की चर्चा कर निर्णय लिए जाएंगे।विवाह सम्मेलन एक दिवसीय होगा जिसमे मायरा,पाणिग्रहण के साथ ही अनेक अन्य कार्यक्रम होने।

 बैठक में उप प्रधान कैलाश धाकड़, सरपंच संग अध्यक्ष मोहन लाल धाकड़, सामुहिक विवाह सम्मेलन के पूर्व अध्यक्ष गोपाल लाल धाकड़, सोहन लाल धाकड़, सुगन लाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़,ऊंकार लाल धाकड़, रामफूल धाकड़,सुगन लाल धाकड़, शंकर लाल धाकड़, पन्ना लाल धाकड़, गोपाल लाल धाकड़, नारायण लाल धाकड़, एड. राजू लाल धाकड़, सुनिल धाकड़, अर्जुन धाकड़,नरेश धाकड़, गोपाल धाकड़, विमल धाकड़, बबलू धाकड़, शिवन्दन धाकड़, भंवर लाल धाकड़ ,दिनेश, ओम प्रकाश, प्रदीप धाकड़, समाजजन मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C