शीतला अष्टमी पर आज कोटड़ी चारभुजा में होगा होली व फाग का भव्य आयोजन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 25 Mar 2022 09:02

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, कोटड़ी। मेवाड़ के प्रसिद्ध धाम कोटड़ी चारभुजा मंदिर में आज शुक्रवार को शीतला अष्टमी के मौके पर भक्त ठाकुरजी संघ 7 क्विंटल कैसर अबीर गुलाल व गुलाब पत्तियों से होली खेलकर अनूठी परंपरा निभाएंगे। 251लीटर दही से मीठा व नमकीन ओल्या बनाकर ठाकुर जी को भोग लगाया जाएगा। इस दौरान ग्रामीण क्षेत्रों से ठाकुर जी के संघ होली खेलने आने वाले हजारों भक्त गाय के दूध से बना मक्खन लुणिया लेकर आते है व ठाकुर जी को मक्खन मिश्री का भोग अर्पित कर होली खेलने की शुरुआत करते है।


फाग महोत्सव में भक्ति के रंग में रंगारंग होकर नाचते है श्रद्धालु ।


कोटड़ी श्याम मंदिर परिसर में शीतला अष्टमी के मौके पर नामी कलाकारों द्वारा भजन प्रोग्राम का आयोजन होगा। ठाकुर संग होली खेलते हुए हजारों भक्त डीजे की धुन पर भजनों पर झूमते हुए फाग महोत्सव मनाएंगे इस रंगारंग कार्यक्रम में नामी कलाकारों द्वारा भजन की प्रस्तुति दी जाएगी जिसमें गायक कलाकार गोकुल शर्मा राजू रावल एवं सरवन सिंदरी भजनों की प्रस्तुति देने पहुंचेंगे । इस मौके पर चारभुजा मंदिर परिसर में विशेष इत्र का छिड़काव भी किया जाएगा। भक्तों का ठाकुर जी के संग होली खेलने की यह अनूठी परंपरा है। मंदिर ट्रस्ट द्वारा ठाकुर जी का इस दिन विशेष श्रृंगार भी किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C