नवरात्र व रमजान की साथ शुरूवात: इस बार 2 अप्रैल से चैत्र नवरात्र व 3 से शुरू होगा माह-ए-रमजान, 10 को रामनवमी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 28 Mar 2022 06:57

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। शक्ति की पूजा का नौ दिवसीय पर्व चैत्र नवरात्र 2 से 11 अप्रैल तक मनाया जाएगा। रेवती नक्षत्र और इंद्र योग में शक्ति का आगमन होगा। इस अवसर पर घट स्थापना होगी और साधक शक्ति की पूजा की जाएगी। माता के मंदिरों में विभित्र हवन अनुष्ठान होंगे। साल में आने वाले चार नवरात्रों में चैत्र नवरात्र का विशेष महत्व है। बता दें कि इस बार हिंदू और मुस्लिम समुदाय की ओर से व्रत और रोजे साथ साथ रखे जाएंगे। क्योकि चैत्र नवरात्र 2 अप्रैल से शुरू हो रहे हैं। जबकि 3 अप्रैल से माह ए रमजान शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही रविवार 10 अप्रैल को रामनवमी मनाई जाएगी। कई साल बाद इस बार रामनवमी के दिन पुष्य नक्षत्र और कर्क राशि का संयोग बन रहा है। भारतीय सनातनी नववर्ष 2079 शुरू होने के साथ ही 2 अप्रैल को चैती नवरात्र भी शुरू होंगे। ज्योतिषाचार्य के अनुसार चैती नवरात्र आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण हैं।

हिन्दू नववर्ष शुरू होने के साथ ही इस नवरात्र में माता दुर्गा एवं सूर्य के साथ भगवान श्रीराम, भगवान विष्णु और हनुमान जी की पूजा का भी संयोग बनता है। चैत्र नवरात्र में भगवान विष्णु के दो अवतार हुए थे। पंचमी तिथि को मत्स्यावतार और नवमी तिथि को राम अवतार। 2 अप्रैल को नवरात्र की कलश स्थापना होगी। महाअष्टमी व्रत 9 को, रामनवमी 10 और देवी विसर्जन 11 अप्रैल को है। इधर, देवी मंदिरों में चैत्र नवरात्र की तैयारी शुरू हो गई हैं। रंग, रोगन, सफाई और माता के नए शृंगार सामग्री जुटाने का काम शुरू हो गया है।

  • इस बार ईदगाह में पढ़ी जाएगी ईद की नमाज

माह-ए-रमजान में चांद की रात 2 अप्रैल को मानी गई है लेकिन इसका एलान चांद दिखने के बाद ही होगा नहीं तो 3 अप्रैल को चांद की रात मानते हुए तराबी होगी। गौरतलब है कि होली और शब-ए-बारात एक ही दिन मने थे इसलिए नवरात्र के साथ ही रमजान भी साथ-साथ शुरू होगा। अनुमान है कि 2 अप्रैल को चांद दिख जाएगा। इसके बाद एक महीने तक अकीदतमंद रोजे रखेंगे। पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण ईद की नमाज ईदगाह में नहीं पढ़ी जा रही थी लेकिन इस वर्ष पढ़ृी जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C