गुलाबपुरा में मेडिकल रिलीफ सोसायटी की बैठक
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, गुलाबपुरा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुलाबपुरा में राजस्थान मेडिकल रिलीफ सोसायटी की साधारण बैठक उपखंड अधिकारी नेहा सहारण अध्यक्ष आरएमआरएस की अध्यक्षता में हुआ। पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या, डॉ विजय सिंह राठौड़, डॉ. जी.एल. जैन, डॉ. जी एल गुप्ता,डॉ. दीनदयाल गुप्ता, डॉ.यश बेरवा, पवन गुप्ता वरिष्ठ विधि महाप्रबंधक आर एस डब्ल्यू एम, मोहन लाल बेरवा एसएनओ, महावीर प्रसाद खटीक लेखाकार, डॉ .राकेश कुमावत फिजियो थैरेपिस्ट सांवरलाल रेगर एसएनओ विजय पवार डीईओ व अन्य स्टाफ उपस्थित रहे। मीटिंग के अंदर संस्थान के विकास कार्यों पर चर्चा हुई जिसके अंतर्गत हिंदुस्तान जिंक के माध्यम से ट्रॉमा सेंटर निर्माण संपूर्ण बिल्डिंग की मरम्मत कार्य एवं संस्थान के उपलब्ध फंड में से शौचालय निर्माण एल्युमिनियम कार्य, रंग रोगन का कार्य पर चर्चा की गई। नगर पालिका द्वारा सीसी रोड का कार्य करवाने पर आभार व्यक्त किया गया।