शिविर में मानव सेवा करने की प्रेरणा दी
गुलाबपुरा। स्थानीय संघ हुरड़ा गुलाबपुरा का तीन दिवसीय स्काउट गाइड द्वितीय तृतीय सोपान कार्यक्रम खेड़ा चौसला देवनारायण मंदिर में पूर्व पालिका उपाध्यक्ष प्रदीप रांका, शिवनाथ सिंह राठौड़, संघ उप प्रधान रंजना व्यास, प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग एवं संघ प्रधान अनिल चौधरी के आतिथ्य में आंरभ हुआ। सचिव राजेंद्र जायसवाल, सहायक शिविर संचालक नोरतमल ने अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. उद्घाटन में शिविर संचालक राजेंद्र जायसवाल ने ध्वजारोहण किया एवं तीन दिवसीय शिविर की विस्तार पूर्वक जानकारी दी। अतिथि प्रदीप रांका ने बच्चों को स्वावलंबी एवं दुर्व्यवसनों से दूर रहने के बारे में जानकारी दी। राजेंद्र जायसवाल ने बताया कि शिविर में कुल 245 स्कॉउट और गाइड प्रशिक्षण ले रहे हैं। प्रधान अनिल चौधरी ने सभी स्काउट एवं गाइड को आदर्श नागरिक बनकर मानव सेवा करने की प्रेरणा दी। प्रधानाध्यापक सत्येंद्र गर्ग ने स्काउट गाइड को सदैव तैयार रहो का आदर्श वाक्य सुनाया एवं स्काउट का दैनिक जीवन में महत्व समझाया। सहायक शिविर संचालन नोरतमल ने शिविरार्थियों को सीटी के संकेत एवं हाथ के इशारे, यूनिफार्म केबारे में विस्तृत जानकारी दी। अध्यापक पवन शर्मा व रणजीत सिंह द्वारा शिविरार्थियों एवं प्रभारियों का पंजीयन किया। इस शिविर में सुनीता मिश्रा, विद्या पुरोहित, सुनीता लोहार, रामदेव प्रशिक्षण दे रहे हैं।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- दोष दर्शन एवं उनके निवारण के महान संदेश लेकर आए पर्यूषण पर्व : साध्वी मधु कंवर
- राज्यमंत्री गुर्जर का एक दिवसीय भीलवाड़ा दौरा, जहाजपुर कार्यक्रम में लेंगे भाग
- महाप्रभु रामचरणजी महाराज का 303 वां जयन्ति महोत्सव 4 फरवरी को
- रसद विभाग ने 16 हजार लीटर अवैध डीजल किया जब्त
- प्रशासन गावों के संग अभियान के तहत ब्लॉक स्तर पर प्रशिक्षण शिविर संपन्न