मानसी महादेव शिव मंदिर जीर्णोधार पर चर्चा

| 08 Mar 2024 02:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, ग़ुलाबपुरा। निकटवर्ती आगूचा परसरामपुरा मानसी महादेव मंदिर पर समस्त ग्रामीणों द्वारा धर्म सभा आयोजित कर मंदिर जीर्णोद्वार पर चर्चा की गई। जिसमें जल्द मंदिर निर्माण करने को लेकर प्रस्ताव लिया गया। वहीं मंदिर निर्माण को लेकर हुई पहली बैठक में आए हुए माभाशाह ने सहयोग राशि की घोषणा की। जिसमें रामगोपाल विजय कुमार जायसवाल की ओर से 221000, बाबा बालक नाथ आश्रम आगूचा की ओर से 101000, सरपंच प्रतिनिधि जितेंद्र नागर की ओर से 101000, बाबा रामदेव सेवा समिति की ओर से 111 सीमेंट के बैग, रामलाल सोलंकी जिला परिषद सदस्य 11000, मुकेश कुमार बेरवा 11000, महावीर बैरवा 11000, पप्पू लाल वैष्णव 21000, अशोक कुमार चंदेल 11000,  दलीचंद गुर्जर 5100 की घोषणा हुई। बैठक में आए हुऐ सभी का शिव शंकर सेवा समिति की ओर से माला साफा पहनकर सम्मान किया। सरपंच प्रतिनिधि चंदेल ने जल्द ही मंदिर निर्माण का कार्य चालू करने की कहा। पुजारी हीरा नाथ योगी नें सभी भामाशाओ का धन्यवाद ज्ञापित किया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C