प्रधानमंत्री ने छात्र-छात्राओं को परीक्षा को लेकर बढ़ाया आत्मविश्वास

दैनिक भीलवाडा़ न्यूज | 01 Apr 2022 06:50

दैनिक भीलवाडा़ न्यूज।जिले में स्थित जवाहर नवोदय विद्यालय में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीबीएसई विद्यालय के 10 वीं और 12 वीं के छात्र-छात्राओं से वीसी के जरिए परीक्षा पर चर्चा की। जिसके तहत नवोदय विद्यालय विवेकानन्द केंद्र व जिंक विद्यालय में छात्र-छात्राएं पीएम मोदी के साथ परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान परीक्षार्थियों के पीएम से पूछे सवालों व पीएम मोदी द्वारा दिए उत्तरों को उत्साह के साथ सुना। प्रधानमंत्री मोदी से छात्र-छात्राओं की सहजता के साथ अपनी बात को कहने व परीक्षा में महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए। जिससे उन्हें तनाव मुक्त होकर परीक्षा देने में सहायक हो।

विद्यार्थियों ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री द्वारा बताए गए उपायों को वह अपने जीवन में लागू करेंगे। जिससे कि वह परीक्षा के तनाव से मुक्ति पा सकेंगे और परीक्षा के डर से बच सकेंगे और परीक्षा को एक उत्सव की तरह से ले सकेंगे। विद्यार्थियों ने यह भी बताया कि प्रधानमंत्री ने जिस तरह से समय का सदुपयोग करने को कहा है, वह सर्वोत्तम उपाय है । विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री जी को विद्यार्थियों द्वारा कोविड के दौरान ऑनलाइन सीखने के दौरान मन को किस तरह से नियंत्रण करके पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित किया जा सकता है प्रधानमंत्री जी ने उचित उत्तर देते हुए कहा कि मन को नियंत्रित करके खुद का आत्मावलोकन भी करें।

पीएम ने बताया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2021 में खेलों को पढ़ाई के साथ जोड़ दिया गया। जिससे उनका मन पढ़ाई से भटके नही इस अवसर पर प्रधानमंत्री जी ने एक नया नारा दिया " खेलोगे तो खिलोगे"। भारत सरकार द्वारा शिक्षा विभाग द्वारा नियुक्त परीक्षा में चर्चा कार्यक्रम के जिले के नोडल अधिकारी सत्येंद्र गुप्ता ने बताया की जिले भर में 39 विद्यालय ​​​​​​​के कक्षा 10 व 12 के छात्र-छात्राएं परीक्षा पे चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से जुड़ें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C