मेवाड़ एक्सप्रेस अब मांडलगढ़ भी रूकेगी, पहले चित्तौड़ से सीधा बूंदी जाती थी ट्रेन

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 06 Apr 2022 09:31

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज।उदयपुर से दिल्ली हजरत निजामुद्दीन के बीच चलने वाली मेवाड़ एक्सप्रेस से अब मांडलगढ़ जाने वाले यात्री भी यात्रा कर सकेंगे। इस ट्रेन का स्टॉपेज अब मांडलगढ़ भी कर दिया गया है। ऐसे में अब 6 अप्रैल से दिल्ली से उदयपुर आते वक्त और उदयपुर से दिल्ली जाते वक्त दोनों ही शिफ्ट में ट्रेन मांडलगढ़ रुकेगी। अबतक यह ट्रेन चित्तौड़गढ़ से सीधा बूंदी चली जाती थी। मगर अब चित्तौड़गढ़ और बूंदी के बीच यह ट्रेन मांडलगढ़ भी रूकेगी। रेलवे का कहना है कि फिलहाल 6 महीने के लिए इस स्टेशन पर ठहराव किया गया है।

मांडलगढ़ जाने वाले यात्रियों को फायदाउत्तर पश्चिम रेलवे के कैप्टन शशि किरण ने बताया कि गाडी नम्बर 12963 हजरत निज्जामुद्दीन-उदयपुर एक्सप्रेस 6 अप्रैल से मांडलगढ़ स्टेशन पर रात 2.38 बजे पहुंचेगी और उसके बाद 4 मिनट रुककर 2.40 बजे चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना हो जाएगा। इसी तरह गाडी नम्बर 12964 उदयपुर-हजरत निज्जामुद्दीन एक्सप्रेस मांडलगढ़ स्टेशन पर 8.48 बजे पहुंचेगी और यहां 15 मिनट ठहरने के बाद 9.03 बजे बूंदी के लिए रवाना हो जाएगी। इससे मांडलगढ़ और आसपास जाने वाले यात्रियों को काफी फायदा होगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C