तस्करों की गोली से जवान ओंकार की हुई थी मौत, एक साल बाद गांव में लगाई प्रतिमा

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 10 Apr 2022 07:43

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज।10 अप्रैल 2021 की रात को तस्करों से मुठभेड़ में जान गवाने वाले कोटडी थाने के जवान ओंकार राइका की प्रथम पुण्यतिथि पर रविवार को उनके गांव चोहली में उनके स्मारक व प्रतिमा का अनावरण किया गया। इस दौरान हजारों की संख्या में लोग वहां पर पहुंचे। प्रतिमा का अनावरण खाद बीज निगम के अध्यक्ष धीरज गुर्जर व आईजी और रुपेंद्र सिंह ने किया। इस दौरान जिला कलक्टर आशीष मोदी व एसपी आदर्श भी वहां मौजूद रहे। साथ ही ओंकार रायका की मां सुंदर देवी, पत्नी सीमा देवी व उनके भाई वहीं मौजूद रहे।

प्रतिमा अनावरण के दौरान आईजी रूपेंद्र सिंह ने बताया कि ओंकार जैसे जवानों की पुलिस को बहुत ज्यादा जरूरत है। जो अपने कर्तव्य के लिए अपनी जान गवा चुके हैं। उन्होंने कहा कि ओंकार का नाम उसकी ब्यूटी को लेकर हमेशा अमर रहेगा। ओंकार राइका की प्रतिमा अनावरण समारोह में हजारों की तादाद में लोग भी उनके पैतृक गांव में इकट्ठा हुए थे। इसके साथ ही पुलिस के सभी अधिकारी भी वहां मौजूद रहे। प्रतिमा अनावरण के बाद सभी ने ओंकार राईका को श्रद्धांजलि दी।

  • शहीद के नाम का बने अस्पताल ,ग्रामीणों ने रखी मांग

शहीद ओंकार रायका के नाम से ककरोलिया घाटी ग्राम पंचायत मुख्यालय पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाने के लिए ग्रामीणों ने राज्य मंत्री धीरज गुर्जर ,एव जिला कलेक्टर आशीष मोदी को पत्र लिखकर मांग की ,इस पर धीरज गुर्जर ने आश्वासन दिया कि राज्य सरकार तक ग्रामीणों की मांग को पहुँचाया जाएगा

  • 7 लाख रुपए की लागत से ग्राम पंचायत ने बनाया स्मारक

गत साल 10 अप्रैल की रात तस्करों की मुठभेड़ में शहीद हुए कोटड़ी थाने के जवान ओंकार रायका की प्रथम पुण्यतिथि पर उनकी स्मृति में ग्राम पंचायत ककरोलिया घाटी की सरपंच बाली देवी जाट ने करीब 7 लाख की लागत से भव्य स्मारक एव प्रतिमा स्थापित करवाई

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C