सब्जी मंडी का राज्य मंत्री ने 2019 में किया उद्घाटन: फिर भी बाहर बैठ रहे हैं सब्जी विक्रेता, कारोबार चालू होने का इंतजार

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़ | 11 Jun 2022 09:55

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुरराज्य सरकार आमजन को समस्या से समाधान दिलवाने के लिए लगातार प्रयास कर रही है लेकिन जिम्मेदार अधिकारियों की लापरवाही के कारण आमजन को समस्याओं से समाधान नहीं मिल पाता है। लाखों रुपए की लागत से बनकर तैयार नगर की नई सब्जी मंडी पिछले 3 साल कुछ महीनों से चालू होने के लिए इंतजार कर रही है इस सब्जी मंडी में कारोबार कब शुरू होगा इसका सभी को इंतजार है। नगरवासी प्रतिदिन असुविधाओं के बीच बाहर सब्जी खरीदने को मजबूर है, जहां आवारा मवेशियों के जमावड़े से दुर्घटना का अंदेश बना रहता है।

नगर में आधुनिक सुविधाओं से युक्त नई सब्जी मंडी बनाने के नाम पर पालिका ने लाखों रुपए खर्च कर दिए, नई सब्जी मंडी बनकर तैयार भी हो गई है । यहां तक की पूर्व पालिका बोर्ड ने कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव वर्तमान में बीज निगम अध्यक्ष पूर्व विधायक धीरज गुर्जर से सब्जी मंडी का 2019 में लोकार्पण भी करा दिया है। फिर भी इसमें कारोबार शुरू ही नहीं हो पाया है। इससे ने सब्जी विक्रेताओं को राहत मिली है और ना कस्बावासियों को सुविधा मिल रही है सब्जी विक्रेता बाहर खुले में बैठकर सब्जी बेचने को मजबूर हैं वही बस स्टैंड पर खुले में बेच रहे सब्जी विक्रेताओं के कारण आए दिन जाम लगता है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C