पर्यावरण के लिए सामाजिक संस्थाओं के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता: राकेश पाठक

पंकज पोरवाल | 11 Jul 2022 07:04

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर प्रताप शाखा ने सतत सेवा संस्थान के साथ मिलकर सिंदरी बालाजी के पास सघन वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर परिषद के सभापति राकेश पाठक ने कहा कि पर्यावरण के लिए सामाजिक संस्थाओं के योगदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। सतत सेवा संस्थान के संस्थापक सचिव चंद्र शेखर शर्मा ने बताया कि भारत विकास परिषद के स्थापना दिवस पर रविवार को महाराणा प्रताप शाखा द्वारा सिंदरी के बालाजी के पास छापरी चैराहे पर 151 छायादार वृक्षों का रोपण किया गया। इनकी परवरिश का कार्य भी इस प्रकार किया जाएगा कि सभी वृक्ष जीवित रह सकें। शाखा के अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा ने बताया कि वृक्षारोपण सतत सेवा संस्थान एवं भारत विकास परिषद के संयुक्त तत्वाधान में किया गया है। प्रांत की योजना के अनुसार आज तीन पर्यावरण दंपतियों श्याम कुमावत, अनुराग अग्रवाल और प्रमोद राठी ने परिवार सहित इस वृक्षारोपण में योगदान हेतु संकल्प लिया। प्रत्येक पर्यावरण दंपति ने अपनी ओर से आज 11-11 वृक्ष लगाए। अस अवसर पर भाविप के प्रांतीय पर्यावरण प्रभारी श्याम कुमावत, शिवदयाल अरोड़ा, प्रमोद राठी, पंकज अग्रवाल, दलपत सिंह राठौड़, कार्यक्रम प्रभारी धीरेंद्र सिंह चैहान, किशोर गौतम, महेश जाजू, सतत सेवा संस्थान के सलाहकार जीपी दाधीच सहित अनेक कार्यकर्ता एवं सदस्यगण उपस्थित रहे। भाविप प्रताप शाखा के पर्यावरण प्रभारी धीरेन्द्र सिंह चैहान के निर्देशन में इस माह निरंतर ऐसे कार्यक्रम आयोजित करके शहर के आसपास लगभग 3000 वृक्ष रोपित करने की योजना है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C