बिजौलिया में अतिक्रमण पर चला बुलडोजर

दैनिक भीलवाड़ा | 12 Aug 2022 04:16

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, बिजौलिया। तहसील की जलिन्द्री पंचायत के दूदीया खेड़ी गांव की सैकड़ों बीघा चारागाह जमीन में सालों से हो रहे अतिक्रमण को शुक्रवार को हटाने की कार्रवाई की। पहले दिन करीब 50 बीघा क्षेत्रफल से अतिक्रमण हटवाया गया है। SDM सीमा तिवारी के निर्देशन में यह कार्रवाई हुई। पशुओं के लिए आरक्षित गांव की करीब 700 बीघा चारागाह जमीन के आधे भाग में लोगों ने अवैध कब्जा कर खेती करना शुरू कर दिया था। कुछ जगह ट्यूबवेल व पक्के मकान तक बनवा लिए गए थे। वहां स्थित पेड़ों को काटकर जमीन को खुर्द बुर्द कर दिया गया। बता दें चारागाह भूमि में अवैध कब्जा होने से जानवरों के चारे पानी का संकट खड़ा हो गया था। गांव वालों ने जून में एसडीएम को एक ज्ञापन देकर अतिक्रमण हटाने की मांग की थी। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीएम तिवारी ने बीडीओ और तहसीलदार से सीमा ज्ञान करवाया। इसके बाद आज अतिक्रमण हटाया गया।

SDM तिवारी के कहा कि पशुओं के लिए आरक्षित चरागाह भूमि को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त किया जाएगा। वहीं तहसीलदार स्वामी ने बताया कि लगातार बारिश का दौर चलने के कारण अभियान के पहले दिन आज करीब 50 बीघा क्षेत्र से अतिक्रमण हटाया गया है। मौसम खुलने पर दुबारा से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की जाएगी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C