राजस्थान को घुटनों के बल बैठकर पीएम मोदी का नमन, लाउडस्पीकर पर 10 बजने की वजह से नहीं बोले

दैनिक भीलवाड़ा | 30 Sep 2022 07:52


दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार रात आबूरोड आए। उन्होंने कहा कि मैं इस प्यार को सूद समेत लौटाऊंगा। रात के दस बज चुके होने के कारण उन्होंने लाउड स्पीकर पर सभा को संबोधित नहीं किया। उन्होंने जनसभा में आई जनता को घुटनों के बल बैठकर तीन बार नमन किया। मोदी जैसे ही सभा स्थल पर पहुंचे तो पूरा पांडाल मोदी-मोदी के नारों से गूंज उठा। मंच पर आने के बाद प्रधानमंत्री ने माइक का उपयोग करने से इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि रात के दस बज चुके हैं और अब नियमानुसार माइक का उपयोग नहीं किया जा सकता। मेरी आत्मा कहती है कि मुझे नियम-कानून का पालन करना चाहिए। इसके बाद उन्होंने बिना माइक ही वहां मौजूद भीड़ से कहा कि मेरे लिए आप लोग यहां इतनी देर से बैठे रहे और मैं देरी से आया, इसके लिए क्षमा मांगता हूं, लेकिन मैं वादा करता हूं कि जल्द ही वापस आऊंगा। इसके बाद प्रधानमंत्री ने तीन बार घुटनों के बल बैठकर मंच से जनता काे प्रणाम किया। फिर मंच से उतरकर जनता के बीच आ गए। करीब 10.25 पर वे हेलिकॉप्टर से वापस रवाना हो गए। वे गुजरात के अंबाजी में दर्शन के बाद कार से आबूरोड आए। करीब 21 किमी के इस रास्ते में जगह-जगह लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही। सड़क के दोनों ओर खड़े लोगों ने उनका अभिवादन किया। यह पूरा रास्ता आदिवासी क्षेत्र है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C