सुर्खियों में फिर फूलियाकलां: कार्यवाहक सरपंच ओर विकास अधिकारी ने किए पट्टे जारी, पंचायत में कोई रिकॉर्ड नहीं

किशन वैष्णव | 18 Feb 2023 12:49

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, फूलियाकलां। आए दिन ग्राम पंचायत में बैठे जनप्रतिनिधि पर या तो अनियमिता, भ्रष्टाचार, विकास कार्यों में अनियमित भुगतान और आचार संहिता का उलंघन कर नियम विरुद्ध कार्य करने जैसी कही आरोप लगते हैं और उनकी जांच भी विचाराधीन हैं अधिकारी उनसे जवाब मांग रहे हैं। लेकिन ये सब गड़बड़झाले का आरोप रुकने का नाम नही ले रहा है एक बार फिर कुछ ऐसा ही मामला ग्राम पंचायत से निकल कर आया है जिसमें फुलिया कलां ग्राम पंचायत में पूर्व कार्यवाहक सरपंच और ग्राम विकास अधिकारी ने मिलकर फर्जी पट्टे जारी करने का मामला सामने आया है। वर्तमान सरपंच द्वारा इस मामले की जांच कराने के लिए मुख्य कार्यकारी अधिकारी को पत्र लिखा जाएगा। क्योंकि जारी किए गए पट्टों का रिकॉर्ड पंचायत की बुक क्रमांक में नहीं है।

वर्तमान फूलियाकलां सरपंच आजाद राव ने बताया की मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद भीलवाड़ा के नाम लिखकर पत्र भेजा जाएगा। जिसमें फूलियाकला की कार्यवाहक सरपंच लक्ष्मी देवी धोबी और ग्राम विकास अधिकारी जगदीश तिवाड़ी द्वारा कार्यालय ग्राम पंचायत की गोल मोहर व ग्राम विकास अधिकारी व सरपंच के हस्ताक्षर से पट्टा बुक संख्या 1903 व 1926 से ग्रामवासियो को पट्टे जारी करने का आरोप लगाया। उक्त पट्टा बुक संख्या 1903 व 1926 ग्राम पंचायत के कार्यालय के रिकार्ड में नहीं है। उक्त पट्टा बुको से पट्टे पर अंकित कोरम तिथि व संकल्प से कोई पट्टे जारी नही किए जाने की बात सामने आई हैं एवं रोकड़ पुस्तिका में पट्टो से प्राप्त राशि का अंकन भी नहीं है वही बुकों से जारी पट्टो को फर्जी बताया गया।

सरपंच राव की अध्यक्षता में आयोजित हुई ग्राम पंचायत की कोरम की बैठक में 17 फरवरी को प्रस्ताव संख्या-02 से इन फर्जी पट्टो की जांच करवाने व संबंधितों पर कार्यवाही करवाने का प्रस्ताव लिया गया। कौरम की बैठक में विकास अधिकारी द्वारा गत बैठक की कार्यवाही का विवरण पढ़कर सुनाया। कोरम के समक्ष वार्ड पंच ओमप्रकाश राव ने बताया कि पंचायत क्षेत्र में पट्टा बुक क्रमांक 1903 व 1926 में पट्टे जारी किए हुए है जिसका कोई रिकॉर्ड ग्राम पंचायत में उपलब्ध नहीं है। इन दोनों पट्टा बुक की जांच कराने व जांच पूर्ण होने तक इन पट्टे के रजिस्ट्रीकरण पर रोक लगाई जाने का निर्णय लिया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C