जीतो का अहिंसा रन 2 अप्रैल को संपूर्ण देश में होगा एक साथ

पंकज पोरवाल | 04 Mar 2023 05:03

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। जीतो द्वारा सम्पूर्ण देश मे 65 चैप्टर्स पर महावीर जन्म कल्याणक महोत्सव के अवसर पर अहिंसा, शांति, सदभावना एवं जिओ और जीने दो के मानवीय सिद्धान्तों के प्रति जागरूकता हेतु विशाल अहिंसा रन आगामी 2 अप्रैल 2023 को आयोजित करने जा रहा है। विभिन्न शहरों मे एक ही दिन एक ही समय पर आयोजित इस अनूठे कार्यक्रम की पहल जीतो लेडिज विंग, जीतो एवं यूथ विंग के सहयोग से की जा रही है। लेडिज विंग की चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल ने बताया कि, आयोजन से सम्बन्धित पोस्टर का विमोचन हाल ही मे भीलवाड़ा पधारी अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मोटीवेशनल स्पीकर ब्रम्हाकुमारी बी के शिवानी द्वारा कराया गया। इस अवसर पर नीतू ओस्तवाल के साथ प्रीति सुराणा, कुसुम जैन एवं जूली सूरिया उपस्थित रही। शिवानी दीदी ने जीतो के इस प्रयास एवं पहल की अत्यन्त प्रशंसा कर शुभकामनाएँ दी। अहिंसा रन मे पंद्रह वर्ष से ऊपर सर्व समाज के प्रतिभागी पूर्व रजिस्ट्रेशन कर भाग ले सकेगे। रन को तीन श्रेणी में बांटा गया है । जिसमे दस किमी, पांच किमी. एवं तीन किमी.का रन मुख्य रूप से प्रतिभागियों को करना होगा । एक राष्ट्र एक रन के अन्तर्गत देश मे ऐसा पहला आयोजन होगा, जो गिनीज बुक और लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड मे दर्ज करने का लक्ष्य लेकर आयोजित होगा। पूरी तरह पारदर्शिता एवं डिजिटल कन्ट्रोल के साथ विजेताओं का चयन किया जाएगा। भीलवाड़ा शहर इसमे अपनी उत्साह जनक उपस्थिति दर्ज करायेगा। चेप्टर चेयरमेन सुशील कुमार डांगी, मुख्य सचिव निशान्त जैन, लेडिज विंग चेयरपर्सन नीतू ओस्तवाल, मुख्य सचिव सपना तातेड़, यूथ विंग चेयरमेन प्रतीक जैन (शाह), एवं यूथ मुख्य सचिव प्रतीक बुलिया, ने अपनी पूरी टीम एवं इवेन्ट कन्वेनर, को कन्वेनर के साथ सभी आवश्यक तैयारियों मे उत्साह पूर्वक भाग ले रहे है। आयोजन से सम्बन्धित सभी आवश्यक जानकारी सहित प्रचार प्रसार, सम्पर्क, व्यवस्था और अधिक से अधिक रजिस्ट्रेशन हेतु सभी तैयारियों को अंजाम दिया जा रहा है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C