खेतो में तैयार पड़ी फसले बारिश और ओलावृष्टि से खराब, मुआवजे की मांग को लेकर प्रदर्शन

किशन वैष्णव | 24 Mar 2023 03:06

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, फूलियाकलां। पंचायत समिति क्षेत्र में हाल ही में हुई बारिश एवं ओलों से किसानों की फसले या तो पानी में डूबकर खराब हो गई या फिर खड़ी हुई फसले हवा चलने से आड़ी पड़ गई जिससे मेहनत कर अपना गुजारा करने के साथ ही अन्य काशकारो की कमर तोड़ दी फसले खराब होने से किसानों को मायूसी हाथ लगी क्युकी खेती पर ही राजस्थान के अधिकतर किसान निर्भर है और कृषि प्रधान देश में किसानों को प्रकृति का कहर झेलने को मजबूर होना पड़ रहा है खराब फसलों के मुआवजे की मांग को लेकर शाहपुरा पंचायत समिति प्रधान प्रतिनिधि धर्मराज चाड़ा के नेतृत्व में शाहपुरा और फूलियाकलां के किसानों ने फूलियाकलां एसडीएम कार्यालय के बाहर नारेबाजी कर प्रदर्शन किया तथा मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम राजकेश मीना को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया की हाल ही में हुई बेमौसम बारिश और ओलावृष्टि से क्षेत्र के किसानों की गेहूं और चना की फसले खराब हो गई जिससे अन्नदाताओं को भारी आर्थिक नुकसान भुगतना पड़ रहा है जल्द से जल्द गिरदावरी करवाकर किसानों को उचित मुआवजा दिया जाने की मांग की गई वही बारिश से हुए नुकसान की भरपाई के लिए चारों ओर से किसान मुआवजे की मांग कर रहे है।20 से 23 मार्च तक बारिश एवं हवा से फसलें खेतों में आड़ी हो गई कुछ गांवों में ओले गिरने से फसलें प्रभावित हुई है।कुछ वर्षो से क्षेत्र में कभी अतिवृष्टि तो कभी अनावृष्टि से फसलें चौपट हो रही है।बेमौसम बारिश और ओलों की वजह से किसानों की तैयार खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं हैं.कर्ज में दबे अन्नदाता फसल चौपट होने से मायूस हैं.कई जगह किसानों की फसलें पानी भरे खेत में तैरती नजर आईं.ज्ञापन देते वक्त सणगारी सरपंच भागचंद चाड़ा,उप सरपंच हरी सिंह लामरोड़,सीआर प्रतिनिधि मिश्री लाल रैगर,सीआर रतन लाल मीणा,किसान यूनियन अध्यक्ष रतन लाल वैष्णव,उपसरपंच दिलकुश मीणा,शंकर लाल,सुरेश माली,लादू,मनोहर,बेनाथ जाट,शंकर लाल,मुकेश,शंकर सैनी,किशन माली,धनराज,कौशल,घनश्याम सेन,ओम प्रकाश कुमावत,शिवराज कुमावत,राजेश कुमावत,कबीर मोहम्मद सहित क्षेत्र के किसान और क्षेत्रवासी मोजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C