गांगीथला में जल जीवन मिशन योजना की बैठक आयोजित

भागचंद टेलर | 15 Sep 2021 04:05

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज - जहाजपुर उपखंड क्षेत्र के गांगीथला पंचायत के प्रत्येक गांव व ढाणी तक शुद्ध पेयजल पहुंचाने हेतु सरकार की जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत बुधवार को भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र गांगीथला पर सरपंच गुड़िया देवी गुर्जर की अध्यक्षता में जल जीवन मिशन की बैठक आयोजित हुई। बैठक में रामधन मीणा(S.S.), विष्णु बलाई, रेखा टेलर ने बताया हैं कि जल जीवन मिशन योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत गांगीथला के प्रत्येक घर पर नल से जल पहुंचाया जाएगा। जिले में ISA माया जन विकास सेवा संस्थान दौसा द्वारा योजना पर कार्य किया जा रहा हैं। जो गांव में ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति का गठन करना, ग्राम का आधारभूत सर्वे करना, ग्रामीण सहभागिता का आंकलन घर-घर सर्वे करवाना इत्यादि कार्य करने के लिए पंचायत के वार्डपंच व आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के सहयोग से ही VWSC का पुनर्गठन राजस्व ग्राम वार Baseline Survey कराया गया। जिसमें सरपंच, सचिव, वार्डपंच, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनबाडी कार्यकर्ता व ग्राम के नागरिकों व महिलाओं सहित 18 सदस्यीय टीम का गठन किया गया। जो आगामी समय में नल योजना का सफल संचालन में सहयोग करेगी। ग्राम पंचायत गांगीथला आज कुल 8 समितियों का गठन किया गया। मौके पर सरकारी कर्मचारी एलडीसी, सरपंच, सचिव, कृषि पर्यवेक्षक, रमेशचंद्र खटाणा, लोकेश मीणा, मनीष मीणा व ग्रामवासी उपस्थित रहें।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C