पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन

रामेश्वर प्रसाद सोनी | 04 Apr 2023 02:00

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, गुलाबपुरा‌। कस्बे में मंगलवार को उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा को पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष सत्यनारायण व्यास सचिव जीएल यादव सदस्यों ने राष्ट्रपति के नाम 12 सूत्री ज्ञापन देकर सैनिकों को न्याय दिलाने सही वन रैंक वन पेंशन का लाभ सहित व जवानों के साथ केंद्र सरकार द्वारा किए गए अन्याय के खिलाफ जंतर मंतर दिल्ली में 20 फरवरी 2023 से चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन को समर्थन देने और केंद्र सरकार को जवानों को न्याय देने संबंधी मांग पत्र सोपा। जिसमें बताया कि पूर्व सैनिक जवानों की यूनियन पिछले काफी समय से जवानों को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं जिसमें हमारी ओ.आर.ओ.पी एक रैंक एक पेंशन का लाभ दिया जाए! ऑफिसर्स को अनुचित तरीके से दी गई एक रेक एक पेंशन बंद की जाए! और एक रैंक एक पेंशन के पिछले दिए गए बैलेंस को ब्याज सहित वापस लिया जाए! दौरान उपखंड अधिकारी विनोद कुमार मीणा ने फौजियों का ज्ञापन लेकर चर्चा की।

सचिव जीएल यादव ने बताया कि हमारे द्वारा नगरपालिका क्षैत्र में पूर्व फौजियों के लिए सेवा परिषद के माध्यम से आने वाली पीढ़ी को सेना से संबंधित जानकारी के लिए भवन की व्यवस्था करनी है! उसके लिए नगरपालिका से पूर्व में आवेदन भी किया है! लेकिन अभी तक हमें जमीन नहीं मिली है! आप द्वारा सहयोग करें! उपखंड अधिकारी मीणा ने फौजियों को ध्यान से सुन कर सम्मान देकर उनकी बात को सुना! पालिका प्रशासन से एक बार पुनः चर्चा करने की बात कही! मीणा ने फौजियों से परिचय भी किया व कहा कि प्रशासन को समय-समय पर आप लोगों के सहयोग की भी आवश्यकता पड़ेगी! सभी फौजियों ने विश्वास दिलाते हुए कहा कि हम सदैव तैयार है! मीणा ने कहा कि हम आपको राष्ट्रीय पर्व 15 अगस्त 26 जनवरी शहीद दिवस आदि पर भी अब आमंत्रित करेंगे! सचिव जीएल यादव ने संवाददाताओं को बताया कि उपखंड अधिकारी के व्यवहार ने आज सभी फौजियों को कायल कर दिया है! इस दौरान सैनिक सेवा परिषद के हवलदार सत्यनारायण व्यास सूबेदार जीएल यादव कैप्टन अमित खान सूबेदार मेजर विद करण ,सूबेदार महावीर नायक, संपत लाल, राम दयाल ,गोविंदराम, सज्जन कुमार, हवलदार रामकुमार, रामधन, सार्जेंट रतन लाल आदि मौजूद थे!

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C