गुलाबपुरा संकट मोचन बालाजी भक्तों में रोष

रामेश्वर प्रसाद सोनी | 05 Apr 2023 07:03

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, गुलाबपुरा। कस्बे में सब्जी मंडी प्रांगण में स्थित संकट मोचन बालाजी मंदिर के भक्तों में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर के शिखर पर विद्युत रोशनी साज सजा नहीं करने पर रोष व्यक्त किया! संवाददाता को सब्जी मंडी में कई श्रद्धालुओं ने बताया कि एक और जहां पूरे गुलाबपुरा मेन बाजार को सजा रखा है वही टिकट चौराहे से हनुमान जी के मंदिर तक जो सजावट की है! उस पर लायटे नहीं लगाई है नहीं मंदिर के शिखर पर विद्युत साज-सज्जा की है ! जबकि पूर्व में पालिका द्वारा कस्बे के धार्मिक स्थलों पर रंग रोशन व त्योहार मेले आदि पर विद्युत रोशनी भी कराई जाती है! वही मंदिर की 3 साल से रंगाई पुताई भी नहीं कराई है! व हनुमान जन्मोत्सव पर जो विद्युत रोशनी की गई है वह भी केवल खानापूर्ति की गई है! जबकि अन्य मंदिरों पर आकर्षक विद्युत साज सज्जा कर कस्बे में भी सजावट पालिका द्वारा करवाई जा रही है! संवाददाता ने जब मंदिर के मेहन्त से संपर्क कर पूछा तो उन्होंने बताया कि मैंने 15 दिन पहले ही नगर पालिका में हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर पर विद्युत रोशनी व अन्य प्रति वर्ष कराई जा रही व्यवस्थाओं के बारे में आवेदन देकर आया हूं!वार्ड के पार्षद से जब संपर्क किया तो शोभा कवर प्रतिनिधि महेंद्र सिंह चुंडावत ने बताया कि मुझे इस संबंध में मंदिर कमेटी द्वारा नहीं बताया गया है फिर भी आप द्वारा ध्यान आकर्षित कराने पर मैं तुरंत विद्युत साज-सज्जा कराने के लिए प्रयास करता हूं! उन्होंने संवाददाता को बताया कि व्यवस्था कराने के लिए संबंधित पालिका के कर्मचारी से बात हो गई है ! व्यवस्था में सुधार कल कर दिया जाएगा जानकारी के अनुसार गत वर्ष भी हनुमान जयंती पर अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान सैकड़ों व्यक्ति मंदिर पर अखाड़ा लेकर आए थे! व कम विद्युत रोशनी के चलते महिलाश्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी का सामना करना पड़ा!

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C