सम्यक आहार सम्यक व्यायाम सम्यक ज्ञान से होता है उर्जा का निर्माण - मां सौम्या

पंकज पोरवाल | 11 Apr 2023 10:46

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ा। नए दृष्टिकोण वाला शिविर प्रवचन नहीं प्रयोग, भीलवाड़ा के काशीपुरी माधव उद्यान में आज नए दृष्टिकोण वाले शिविर के मुंबई से पधारी कार्यक्रम डेमो की टीम से मां सौम्या, अक्षय कुमार वेद शून्य श्रवण ने बताया सम्यक आहार सम्यक व्यायाम सम्यक ज्ञान से होता है उर्जा का निर्माण। शारीरिक एवं मानसिक बीमारी डायबिटीज बीपी थायराइड माइग्रेन अस्थमा तनाव अर्थराइटिस डिप्रेशन बेचैनी इत्यादि को ठीक किया जा सकता है अपने जीवन में प्रेम करुणा और आनंद को विकसित करने के प्रयोग बताए गए। इस दौरान माधव उद्यान में शरीर में ऊर्जा प्राप्ति के लिए झूम झूम कर संगीत के माध्यम से तनाव मुक्ति एवं शरीर को ऊर्जावान बनाने के लिए प्रयोग कराया गया इस दौरान भीलवाड़ा सांसद सुभाष बहेड़िया, राष्ट्रीय बार काउंसिल के को चेयरमैन सुरेश चंद्र श्रीमाली, भाजपा जिलाध्यक्ष, भाजपा जिला प्रवक्ता कैलाश सोनी, निवर्तमान पार्षद सुरेश बम्ब, आयोजक पूनम चंद भूरा, नवरत्न मल बम्ब, चंद्र सिंह कोठारी, गोविंद सोडाणी, अशोक बाहेती, रामपाल सोनी, शरदचंद्र शर्मा, प्रह्लाद राय लढ़ा, शांतिलाल अग्रवाल, घनश्याम हेड़ा, ज्ञानेंद्र सिंह चैधरी, राजेश कोठारी, ललित डोसी, सुशील सिसोदिया, धीरज चैधरी, शांतिलाल बाटिया, मुकेश सेन, निशा मेहता, विभा तलेसरा, प्रेमलता नाहर, मधु काबरा, चंदा कोठारी, मंजू बम्ब, विमला भूरा, सहित कई संस्थाओं के जनप्रतिनिधि एवं समाजसेवी, काशीपुरी वकील कॉलोनी के वार्डवासी ने नए दृष्टिकोण शिविर की सराहना की।


भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C