फाउंटेन रंग-बिरंगे फव्वारे का बिजली का बटन दबाकर पालिकाध्यक्ष काल्या ने किया शुभारंभ

रामेश्वर प्रसाद सोनी | 01 Jun 2023 04:39

गुलाबपुरा| कस्बे में बुधवार को नगर पालिका द्वारा 20 लाख रुपए की लागत से विभिन्न सर्किल का जीरणोद्वारा के तहत पालिका के सामने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर फाउंटेन रंग-बिरंगे फव्वारे का शुभारंभ पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या , नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक ने बिजली का बटन दबाकर किया! नगर पालिका के वार्ड नंबर 25 में नगरपालिका के सामने स्थित महाराणा प्रताप सर्किल का जीर्णोद्धार लाखों रुपए की लागत से हुआ! इस दौरान सर्किल को फूल मालाओं से सजाकर संध्या कालीन बेला में शुभारंभ किया! जानकारी के अनुसार नगर पालिका द्वारा वर्ष 1998 में तत्कालीन सिंचाई मंत्री विजेंद्र पाल सिंह, पालिका अध्यक्ष करतार सिंह राठौड़ ने वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा स्थापित कर सर्कल का निर्माण कराया था! 25 वर्षों के बाद पालिका के युवा चेयरमैन सुमित काल्या ने कस्बे के सोन्दररीकरण के तहत मुख्य जगहों पर पुनर्निर्माण कर आकर्षक व सुंदर बनाने का निर्णय लिया था! उद्घाटन समारोह में पंचायत समिति के प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़, पूर्व पालिका अध्यक्ष वरिष्ठ कांग्रेस नेता केदार तोषनीवाल, पूर्व नगर अध्यक्ष महावीर लड्ढा, लक्ष्मीलाल धम्मानी, पूर्व पालिका उपाध्यक्ष सलीम बाबू, वरिष्ठ कांग्रेस नेता फतेह सिंह सोलंकी , निहाल संचेती,अशोक मौर्य, यूथ अध्यक्ष चेतन पाराशर, पार्षद रामदेव खारोल ,अफजल भाटी, सलाम भाई, अनु खींची, प्रतिनिधि अविनाश मेवाड़ा, गोपाल लाल कुम्हार, गन्नी मोहम्मद, समाजसेवी रईस कुरैशी ठेकेदार, राजेंद्र जोशी, दिनेश शर्मा ऑपरेटर,रतन कुमार पाटनी, कलाम भाई, हुसैन लोहार, सत्यनारायण तिवाड़ी, श्रीराम रेगर हुरड़ा, सहित कई कांग्रेस पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे! कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मधुसूदन पारीक ने की, मुख्य अतिथि पालिकाध्यक्ष सुमित काल्या थे! समारोह की पट्टी का पर प्रमुख अतिथि जबर सिंह सांखला विधायक आसींद हुरड़ा ,पूर्व विधायक आसींद हगामी लाल मेवाड़ा ,वार्ड पार्षद राजेंद्र रेगर का भी नाम था !लेकिन समारोह में मौजूद नहीं थे! !पालिका के अधिशासी अधिकारी भी कार्यक्रम में नजर नहीं आए!

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C