नगर पालिका बोर्ड बैठक की मांग को लेकर 9वे दिन भी धरने पर बैठे पार्षद कानावत

रामेश्वर प्रसाद सोनी | 02 Sep 2023 05:28

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, गुलाबपुरा कस्बे में शनिवार को शहीद हेमू कॉलानी सर्किल पर नगर पालिका बोर्ड बैठक की मांग को लेकर बैठे पार्षद हरि सिंह ने बताया कि बैठक की मांग को लेकर 9 दिन से बैठा हूं! अभी तक कोई भी पार्टी का जिम्मेदार व्यक्ति आकर मुझे यह नहीं पूछा कि आपकी समस्या के लिए हम प्रयास कर रहे हैं! इसी दौरान धरने पर विगत तीन दिन से अपना समर्थन देते हुए पालिका के सहवृत सदस्य ताराचंद बेरवा भी उनके समर्थन में धरने पर बैठकर शनिवार को संवाददाता को बताया कि मेरी भी 1 साल से पट्टे की फाइल अटकी हुई है! 9 महीने से पैसे जमा हो चुके हैं लेकिन अभी तक मुझे पट्टा नहीं दे रहे हैं! बार-बार चक्कर लगवा रहे हैं! एक बार तो मैं अभी पालिका अध्यक्ष के पैर भी पकड़ लिए और उनसे कहा कि मेरा पट्टा दे दो पैसे जमा हो चुके हैं अब क्या समस्या आ रही है ! बताया कि मैं कांग्रेस पार्टी से 50 वर्ष से जुड़ा हुआ हूं वर्तमान बोर्ड में सहवृत सदस्य भी हूं मेरा स्वयं का काम में नहीं करवा पाया! गरीब व्यक्तियों के लिए मैं सरकार की हर योजना को पहुंचाने के लिए प्रयास करता हूं लोगों को सरकार की योजना का लाभ मिले वार्ड के कई व्यक्तियों के बीच जाने पर एक ही समस्या बताते हैं हमारा पट्टा नहीं मिला! हमें पटटा दिलाआओ उन्होंने बताया कि मैं खून के आंसू रो रहा हूं हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है! किसके पास जाए वही डरने स्थल पर बैठे मोहन बेरवा ने बताया कि मैंने अपने जेवरात गिरवी रखकर पट्टी की फाइल तैयार करवाई है! पालिका से जो मेरी जगह है सरकार के नियम से मुझे मिलनी चाहिए वह मुझे नहीं मिल रही है! वह मुझे प्रताड़ित कर रहे हैं अब हम किसके पास जाएं किसको कहें हम गरीबों की कोई सुनने वाला नहीं है! हम गरीबों जाति के व्यक्ति है मजदूर व्यक्ति हैं जबकि राज्य के मुख्यमंत्री गहलोत साहब गरीबों के लिए एक से बढ़कर एक योजनाएं दे रहे हैं! लेकिन पालिका द्वारा हमें अनावश्यक परेशान किया जा रहा है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C