गुलाबपुरा विजयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर 15 दिन से चल रहा धरना स्थगित
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, गुलाबपुरा। कस्बे में विगत 15 दिन से शहीद हेमू कॉलानी सर्किल के पास गुलाबपुरा बिजयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन क्रमिक भुख हड़ताल धरना प्रदर्शन सोमवार को पुलिस प्रशासन ,हुरडा प्रधान कृष्ण सिंह राठौड़ के धरना स्थल पर आकर चर्चा के बाद स्थगित किया गया! पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रदेश कार्यसमिति सदस्य धनराज गुर्जर ने बताया कि पुलिस प्रशासन व कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों से सार्थक चर्चा के बाद राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन देकर गुलाबपुरा विजयनगर को जिला बनाने के लिए जनता की बात को राज्य सरकार तक पहुंचाने की सहमति हुई! धरना स्थल पर गुर्जर ने बताया कि आगामी 6 सितंबर को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे,राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के भीलवाड़ा डेरी द्वारा सुपर मिल वाली जगह पर डेरी प्लांट के शिलान्यास व किसान सम्मेलन के आयोजन में 10 व्यक्तियों के प्रतिनिधिमंडल राज्य के मुख्यमंत्री के समक्ष गुलाबपुरा विजयनगर को जिला बनाने की मांग को लेकर रामलुभेया कमेटी तक पहुंचा कर क्षेत्र कि जन भावना का आदर करने का आग्रह करेंगे! प्रधान कृष्ण सिंह राठौर से पूर्व पालिका अध्यक्ष धनराज गुर्जर ने आगामी दिनों तक अनिश्चितकालीन धरने को स्थगित करने का निर्णय लिया! गुजर ने राजस्व मंत्री रामलाल जाट पूर्व डेरी चेयरमैन का क्षेत्र में डेरी प्लांट लगाने का स्वागत करते हुए क्षेत्र के लिए स्वागत योग्य कदम भी बताया! प्रधान राठौड ने जूस पिला कर धरना समाप्त करवाया!इस दौरान तहसीलदार हुरडा, सीआई सुगन सिंह,प्रधान कृष्ण सिंह राठौड, नगर भाजपा मंडल अध्यक्ष हरीश शर्मा, युवा मोर्चा नगर अध्यक्ष प्रवीण सारडा, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला उपाध्यक्ष मुन्ना भाई, नगर महामंत्री विकास मेवाडा, कैलाश लढा, शिव सिंह राठौड, ओम दाधीच, पार्षद सोमेश्वर पांडेय, राजेंद्र रेगर, हेमंत कुंभकार, पूर्व पार्षद इंद्रजीत सिंह राठौड़, कान सिंह, शेर मोहम्मद सूरज करण साहू, सहित कई व्यक्ति मौजूद थे।
और पढ़ें
भीलवाड़ा मौसम
लोकप्रिय खबरें
- संस्थान की प्रेरणा से जन्मदिन पर 11 पौधे रोपे
- आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन की हुई शुरुआत
- विधायक मीणा बार-बार पुलिस प्रशासन के पास पहुंचे, मिला आश्वासन: एसएचओ को हटाने की मांग, बिना मांग माने बनी सहमति धरना समाप्त
- श्री कृष्ण गौशाला पारोली का जिला अधिकारीयो ने किया निरीक्षण
- कर्नाटक के DGP पी रवींद्रनाथ ने दिया इस्तीफा, कारण बताया- कर्नाटक सरकार जांच रोकने का दबाव बना रही थी