राजस्थान से सटे हरियाणा-पंजाब बॉर्डर पर लगाईं कीलें
दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। किसान आंदोलन को देखते हुए राजस्थान से सटे पंजाब-हरियाणा के बॉर्डर पर अलर्ट जारी किया गया है। राजस्थान से सटे हनुमानगढ़ जिले के पंजाब और हरियाणा बॉर्डर पर दोनों राज्यों (राजस्थान-हरियाणा) की ओर से बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई है। हनुमानगढ़ जिले से सटे हरियाणा के चौटाला को जोड़ने वाले रतनपुरा चौराहे पर सड़क में कीलें लगा दी गई हैं। सीमेंट के पाइप और बैरिकेड लगाकर रास्तों को बंद कर दिया गया है।
सोमवार शाम को हनुमानगढ़ से हरियाणा जाने वाले दो रास्तों को बंद कर दिया गया है। हनुमानगढ़ से से हरियाणा को जाने वाले संगरिया-रतनपुरा चौराहा व मसीतावाली हेड के पास हरियाणा मोड़ पर पुलिस जवान तैनात कर दिए गए हैं। इसी तरह राजस्थान पंजाब को जोड़ने वाले मालाराम-ढाबा पंजाब वाले रास्ते को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है।
बॉर्डर इलाकों में सख्ती के बाद भारतीय किसान यूनियन के प्रदेश अध्यक्ष बलवीर छिल्लर ने बताया- किसान संयुक्त माेर्चा ने निर्णय लिया है कि 16 फरवरी को सभी कृषि उपयोगी वाहन बंद रहेंगे। दिल्ली कूच पर कहा कि इसे लेकर जल्द ही निर्णय लिया जाएगा। जो भी बाधा आएगी, उसे लड़ते हुए पार करेंगे।