निर्दलीय उम्मीदवार बैलगाड़ी से नामांकन कराने पहुंचे, बोले-युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा

dainik bhilwara | 29 Mar 2024 12:21

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, भीलवाड़ालोकसभा चुनाव के तहत नामांकन के आज दूसरे दिन शुक्रवार को भीलवाड़ा से निर्दलीय प्रत्याशी मोतीलाल सिंघानिया ने अनूठे अंदाज में अपना नामांकन प्रस्तुत किया है । निर्दलीय प्रत्याशी मोतीलाल ने शहर में बैलगाड़ी जुलूस निकालते हुए जिला कलेक्टर कार्यालय के लिये पहुंचे है। शहर के नगर परिषद से शुरू होकर मुख्य मार्गों से होती हुई नामांकन रैली जिला कलेक्टर कार्यालय पहुंची। जिला निर्वाचन अधिकारी नामित मेहता को नामांकन प्रपत्र दिया है।

निर्दलीय मोतीलाल का कहना है कि भीलवाड़ा में विकास पिछले लंबे समय से रुका हुआ है साथ ही युवाओं की आवाज को दबाया जा रहा है । वे युवाओं की आवाज और भीलवाड़ा के विकास की बात करेंगे । बैलगाड़ी में सवार होकर नामांकन भरने की बात पर सिंघानिया का कहना है कि वे जमीन से जुड़े हुए आम आदमी है। निर्धन परिवार से है । गरीब तबके की आवाज को बुलंद करने के लिए निकले हैं। इसलिए उन्होंने बैलगाड़ी को चुना है ।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C