15 से 18 साल तक के बच्चों को लगेगी वैक्सीन, विभाग को गाइडलाइन का इंतजार, टीके के लिए कब से होगी रजिस्ट्रेशन की शुरुआत. जानें

देवेन्द्र सिंह राणावत | 29 Dec 2021 07:56

फोटो- फाइल

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। प्रदेश सहित देशभर में ओमिक्रॉन के बढ़ते मामले को देखते हुए कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जिले के 15 से 18 साल तक के बच्चों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाई जाएगी। प्रधानमंत्राी नरेंद्र मोदी ने देश के नाम संबोधन में 3 जनवारी से वैक्सीनेशन की शुरूआत करने की घोषणा की। हालाकिं अभी तक इसकी गाइडलाइन नहीं आई है। जिले के चिकित्सा विभाग कों भी गाइडलाइन का इंतजार है। वैसे चिकित्स विभाग ने अपने स्तर पर इसकी तैयारी कर रखी है। लेकिन जिले में कितने बच्चों के वैक्सीनेशन लगेगी इसका आंकड़ा अभी चिकित्सा विभाग के पास नहीं है। गाइडलाइन आने के बाद ही पता चल पाएगा कि जिले में कितने बच्चों के वैक्सीन लगेगी। देश में ओमिक्रॅान का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान में बड़ी संख्या में ओमिक्रॅान वैरियंट पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। ऐसे में कोरोना संक्रमण से बच्चों के बचाव के लिए वैक्सीनेशन की महती आवश्यकता है।


बच्चों कों कोवाक्सिन लगेगी

जिले में 15 से 18 साल के बच्चों को कोवाक्सिनलगेगी। लेकिन अभी इस संबंध में गाइडलाइन आई नहीं है। गाइडलाइन आने के बाद प्लान तैयार किया जाएगा। - डिप्टी सीएमएचओ एवं रैपिड रेस्पांस टीम प्रभारी डॉ घनश्याम चावला


  • 1. कोविन में रजिस्ट्रेशन

Cowin App पहले से ही काफी असरदार है। इसमें 18 साल से ऊपर वालों के साथ अब 15-18 साल के बच्चों का रजिस्ट्रेशन होना है।


  • 2. बच्चों के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन

बच्चों के लिए 3 जनवरी से टीकाकरण शुरू किया जाएगा। बच्चों के लिए 1 जनवरी से रजिस्ट्रेशन होगा। वे इस दिन से खुद का रजिस्ट्रेशन करा कर स्लॉट बुक कर सकेंगे। 3 जनवरी से उनका टीकाकरण शुरू हो जाएगा। 



भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C