CM गहलोत और BCCI अध्यक्ष गांगुली ने किया शिलान्यास, जयपुर में बनेगा दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 05 Feb 2022 09:22

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। राजस्थान के खेल प्रेमियों का लंबा इंतजार समाप्त हो गया है। शनिवार को जयपुर दिल्ली बाईपास पर दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया गया। इस दौरान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली, सेक्रेटरी जय शाह समेत राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे। पहले चरण में स्टेडियम निर्माण में कुल 280 करोड रुपए की लागत आएगी। जिसमें स्टेडियम के साथ ही प्रैक्टिस ग्राउंड के साथ ही हॉस्टल, स्पोर्ट्स क्लब और जिम भी बनाया जाएगा। इस दौरान CM अशोक गहलोत ने कहा कि आज का दिन राजस्थान क्रिकेट के लिए स्वर्णिम अवसर है। RCA के पूर्व अध्यक्ष सीपी जोशी ने देखा था, जयपुर में आरसीए का अपना स्टेडियम का सपना। राजस्थान में प्रोफेशनल क्रिकेट का माहौल बन रहा है। दुनिया के 10 में से 7 बड़े स्टेडियम भारत में हैं और राजस्थान के का ये स्टेडियम तीसरे स्थान पर होगा। ये राजस्थान के खिलाड़ी और प्रदेश वासियों के लिए गौरव की बात है। गहलोत ने कहा की दीपक चाहर, महिपाल, राहुल चाहर, खलील अहमद और अब रवि बिश्नोई का भारतीय टीम में होना बड़ी उपलब्धि है। ऐसी उम्मीद है कि अब राजस्थान को बीसीसीआई इग्नोर नहीं होने देगा। आईपीएल मैचों में राजस्थान को प्रिफरेंस दीजिए। राजस्थान को यदि मैच देंगे तो राजस्थान के साथ न्याय होगा। भारत-न्यूजीलैंड के मैच में जाने का उन्हें मौका मिला जहां अच्छा प्रबंधन था। आगे भी उम्मीद है कि मैच का आयोजन होता है। तो राजस्थान सरकार की तरफ से भी बीसीसीआई को पूरा सहयोग मिलेगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C