9 मिनट में हुई स्वर्ण आभूषण चोरी का 9 दिन में खुलासा, तीन बदमाश गिरफ़्तार, आभूषण बरामद

महेन्द्र नागौरी | 07 Feb 2022 04:58

- चोरों ने 9 दिन पूर्व नगदी सहित करीब 14 लाख रुपए के आभूषणों पर सिर्फ 9 मिनट में किया था हाथ साफ

- वारदात के बाद सर्राफा व्यवसायियों में मचा गया था हड़कंप

- वरदात में लिप्त तीनों आरोपी जयपुर जिले के दूदू थाना क्षेत्र के निवासी

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। शहर सहित जिले भर में लूट व चोरी की बढ़ती घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए अपराधियों की धरपकड़ के लिए जिला पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अभियान चला रखा है, इसी के तहत रविवार को भीमगंज थाना पुलिस ने एक मामले का खुलासा किया, जिसमें थाना क्षेत्र के अंतर्गत 9 दिन पूर्व करीब 14 लाख रुपये की सर्राफा व्यवसायी की दुकान में हुई चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

जिला पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू ने जगत मंगल न्यूज़ को बताया कि भीमगंज थाना क्षेत्र में करीब 9 दिन पूर्व हुई चोरी की घटना का खुलासा करने के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ज्येष्ठा मैत्रेयी व पुलिस उपाधीक्षक(शहर) हंसराज बैरवा के निकटतम सुपरविजन में भीमगंज थानाधिकारी सुरजीत ठोलिया के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया। टीम द्वारा विभिन्न सीसीटीवी फुटेज खंगालने सहित विभिन्न तकनीकी सहायता से अनुसंधान कर तीन आरोपियों को डिटेन कर पूछताछ की गई, जिसके पश्चात यह पाया गया कि,आरोपियों द्वारा मिलकर वारदात को अंजाम दिया गया था, इनआरोपियों से करीब 10 किलो चाँदी, सोने के आभूषण बरामद कर एवं वारदात में उपयोग में ली गई बाइक जब्त की। मामले में आरोपी से विस्तृत पूछताछ जारी है एवं और भी माल बरामद होने की संभावना है।

इन आरोपियो को किया गिरफ्तार

1 सोजीराम उर्फ सोजी (32) पुत्र हीरालाल बागरिया,

2 रामोतार (21) पुत्र भंवरलाल बागरिया

3 हनुमान (22) पुत्र लादूराम बागरिया को

वारदात पुलिस के लिए थी चुनौतीपूर्ण

भीमगंज थाना प्रभारी सुरजीत ठोलिया ने बताया कि थाना क्षेत्र में घटित यह वारदात पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण थी ओर यह वारदात शहर के मध्य स्थित भीमगंज थाने से कुछ मीटर की दूर पर हुई थी एवं चोर इस घटना को महज 9 मिनट में अंजाम देकर फरार हो गए थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C