कुएं में गिरने से हुई किसान की मौत

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 26 Mar 2022 08:10

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज।जिले के करेड़ा थाना क्षेत्र के खटाना का बढ़िया गांव में शनिवार शाम को खेत पर सिंचाई करने के लिए गए किसान की कुएं में गिरने से मौत हो गई। खेत पर काम कर रहे लोगों ने इस मामले की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और किसान के शव को बाहर निकाला।

इधर, किसान की मौत की सूचना मिलने के बाद मौके पर काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। करेड़ा थाना पुलिस के अनुसार खटाना का बाडिया निवासी नारायण गुर्जर शनिवार दोपहर को अपने खेत पर ज्वार की फसल की सिंचाई करने के लिए गया था। कुएं पर लगे इंजन को शुरू कर रहा था। इस दौरान उसका पैर फिसल गया और वह कुएं में गिर गया। कुएं में डूबने से उसकी मौत हो गई। इस दौरान कुएं पर उसकी पत्नी व अन्य किसान भी काम कर रहे थे। जो तुरंत कुएं के पास पहुंचे और उसे निकालने की कोशिश की। मामले की सूचना मिलने के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने शव को निकालकर मोर्चरी पहुंचाया गया। जहां परिजनों की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर उसे परिजनों को सौंप दिया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C