जन समस्याओं का ग्राम पंचायत स्तर पर हो समाधान- मेघवंशी

मूलचन्द पेसवानी | 02 Feb 2023 02:45

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, करेड़ा। जन अभियोग निराकरण समिति,राजस्थान सरकार के सदस्य भंवर मेघवंशी ने माण्डल विधान सभा की करेड़ा पंचायत समिति की मोटा का खेड़ा ग्राम पंचायत में प्रथम गुरुवार को आयोजित की गई जन सुनवाई में शिरकत की और जन समस्याओं को सुना। इस अवसर पर मेघवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की मंशा है कि लोगों की शिकायतों का समाधान ग्राम पंचायत स्तर पर ही हो जाये,ताकि उनको समाधान के लिए कहीं भटकना नहीं पड़े. लोगों की शिकायतों की उचित सुनवाई हो और उनको समुचित राहत मिले, इस उद्देश्य को ध्यान में रखकर प्रदेश में त्रिस्तरीय जन सुनवाई की व्यवस्था की गई है, जिसके तहत प्रथम गुरुवार को पंचायत में, द्वितीय गुरुवार को उपखंड स्तर पर तथा तृतीय गुरुवार को जिला स्तर पर जन सुनवाई रखी जाती है. 

आज मोटा का खेड़ा पंचायत में आयोजित जन सुनवाई में आये ग्रामीणों ने पट्टा बनाने, रास्ता निकलवाने, स्कूल में शिक्षकों की कमी, अतिक्रमण हटाने तथा नरेगा सम्बंधी समस्याओं को सामने रखा, जिनके उचित समाधान हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर राज्य स्तरीय जन अभियोग निराकरण समिति के सदस्य भंवर मेघवंशी के साथ ग्राम पंचायत के सरपंच एडवोकेट हिम्मत चावला, जन सुनवाई के प्रभारी गोरधन शर्मा,कांग्रेस के ज्ञान गढ़ मंडल के नवनियुक्त अध्यक्ष लादु सिंह रावत, करेड़ा पंचायत समिति के सदस्य भैरु लाल सालवी, सचिव गोपाल लाल वैष्णव तथा कनिष्ठ लिपिक जगदेव उच्चेनिया सहित अन्य कार्मिक तथा पंचायत क्षेत्र के ग्रामीण मौजूद थे.

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C