अवैध खनन कार्य व बजरी परिवहन को रोकने को लेकर बनाई रणनीति

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज | 12 Apr 2022 06:29

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। जिले के  आसींद उपखंड कार्यालय पर आसींद क्षेत्र में अवैध खनन कार्य एवं बजरी परिवहन की रोकथाम को लेकर उपखंड अधिकारी संदीप कुमार काकड़ की उपस्थिति में टास्क फोर्स की बैठक संपन्न हुई। बैठक में उपखंड अधिकारी काकड़ ने अवैध खनिज परिवहन के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही करने को लेकर ब्लॉक स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक को संबोधित करते हुए उपस्थित अधिकारियों से कहा की क्षेत्र में चारागाह एवं कृषि भूमि पर जगह-जगह रो मटेरियल डाला जा रहा है।

दिनोंदिन क्षेत्र की नदियां अवैध परिवहन से उनका स्वरूप बिगड़ता जा रहा है। इस पर प्रभावी कार्यवाही हो तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए, राजस्व पुलिस प्रशासन की सहभागिता वे संयुक्त कार्रवाई पर जोर दिया। इसके साथ ही उपस्थित अधिकारियों ने संयुक्त कार्रवाई करने वचनबद्धता जाहिर की गई। इस मौके पर बदनोर उपखंड अधिकारी घनश्याम शर्मा, तहसीलदार नरेंद्र चौहान, पुलिस उपाधीक्षक लक्ष्मण राम भाकर, आसींद तहसीलदार आशीष सोनी, थानाधिकारी हरीश सांखला मौजूद थे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C