4 दिन से स्कूल से लापता छात्रा का नही लगा सुराग

मूलचन्द पेसवानी | 24 Sep 2022 07:25

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शाहपुरा। कस्बे के गाँधीपुरी के आर्दश विद्या मंदिर स्कूल की 9वीं कक्षा की नाबालिग छात्रा 20 सितंबर से स्कूल से लापता होगई। जिसका सुराग अभी नही लगने से परिजन चिंतित है। पीड़ित रघुनाथपुरा निवासी लक्ष्मण खारोल ने शाहपुरा थानाधिकारी राजकुमार नायक को गुमशुदगी की रिपोर्ट देते हुए रिपोर्ट में रघुनाथपुरा के 35 वर्षीय नामजद एक व्यक्ति पर छात्रा को बहला फुसला कर ले जाने का आरोप भी लगाया।  रिपोर्ट में बताया कि उनकी नाबालिग लड़की 20 सितंबर को विद्यालय की बस से स्कूल गई स्कूल समय में ही छात्रा की दादी ने अपने ही गाँव के एक वयस्क व्यक्ति को उसी की ही बाइक पर अपनी नाबालिग पोती को बाइक पर बिठाकर रास्ते में लेजाते देखा। इसकी सूचना अपने पति सावर लाल व पुत्र लक्ष्मण को दी। इस पर छात्रा का पिता लक्ष्मण खारोल परिजनों के साथ स्कूल पहुंचे और अपनी लड़की को बुलाने की कहा। स्कूल प्रशासन ने बताया कि लक्ष्मण नाम का व्यक्ति जिसने स्वयं को छात्रा का पिता बताया और छात्रा को अपने साथ ले गया। यह बात सुनकर परिजन घबरा गए और थाने पहुंचे। जहां थानाधिकारी राजकुमार नायक को गुमसुदगी की रिपोर्ट दी। रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने विद्यालय में लगे सीसी कैमरे खंगाले। जिसमें रिपोर्ट में नामजद व्यक्ति के सामने छात्रा हाथ जोड़ते, गिड़गिड़ाते देखी गई। उसके बाद छात्रा गायब हो गई। परिजनों ने आशंका व्यक्त करते हुए बताया कि व्यक्ति कही नाबालिग को ब्लैकमेल करने या डरा धमका कर कही ले गया है।  इधर स्कूल प्रशासन ने सफाई देते हुए बताया कि 20 सितंबर को प्रातः 10.15 बजे के एक व्यक्ति अपने आपको छात्रा का पिता बताया और घर में आवश्यक कार्य होने से छात्रा को छुट्टी दिलाकर बाइक पर बिठाकर अपने साथ ले गया।  छात्रा के पिता खारोल ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी व्यक्ति स्कूल के रजिस्टर में मेरे नाम के जाली हस्ताक्षर कर बेटी को बहला फुसला कर कही ले गया। उन्होंने आंशका व्यक्त कि आरोपी मुझ प्रार्थी की पुत्री के साथ कही गलत व्यवहार करते हुए या अन्यत्र बेच नही दे या जान से मारकर कोई भी गंभीर वारदात को अंजाम नही देदे। इस मामले में शाला प्रधान का मोबाइल बंद होने से कोई भी सम्पर्क नही हो सका। 

इनका कहना है:- रिपोर्ट के आधार पर हमनें स्कूल में लगे सीसी फुटेज देखे है। रिपोर्ट में नामजद व्यक्ति की तलाश की जारही है। छात्रा की तलाश के लिए टीमों का गठन किया गया है। राजकुमार नायक, थानाधिकारी, शाहपुरा

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C