पनोतिया के शिक्षक कोली का डिजिटल दक्ष शिक्षक के रूप में चयन

किशन वैष्णव | 26 Dec 2022 06:19

शाहपुरा| शिक्षा विभाग राजस्थान सरकार के नवाचार राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के तहत विभिन्न कक्षाओं हेतु दक्षता आधारित ई-कंटेंट का निर्माण किया जाएगा। इस हेतु डिजिटल दक्ष शिक्षक कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जिसके तहत राजस्थान प्रदेश से विद्यालयों में कार्यरत हजारों शिक्षकों से आवेदन मांगे गए थे, पूरे राजस्थान से हजारों शिक्षकों में से कुल 37 डिजिटल दक्ष शिक्षकों का चयन हुआ है। इनमें से भीलवाड़ा जिले से एक मात्र शिक्षक महेश कुमार कोली का चयन हुआ है। कोली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पनोतिया शाहपुरा में विज्ञान अध्यापक के रूप में कार्यरत है । कोली अन्य चयनित डिजिटल दक्ष शिक्षको के साथ, विभाग के लिए गतिविधी आधारित विभिन्न दक्षताओ पर ई-कंटेंट का निर्माण करेंगे । यह सामग्री आर.के.एस.एम.बी.के. ऐप व विभाग के पोर्टल पर अपलोड की जाएगी जिससे हजारों शिक्षक व बच्चे लाभान्वित होंगे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C