शव रखकर प्रदर्शन: ग्रामीणों ने लगाया जाम, 50 लाख मुआवजे की मांग

किशन वैष्णव | 19 Feb 2023 07:01

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, फुलियाकंला क्षेत्र के बासेड़ा गांव में 1 दिन पूर्व हुए हादसे में एक महिला की मृत्यु के साथ चार अन्य घायल होने के मामले ने तुल पकड़ लिया। अल सुबह

से बासेड़ा रघुनाथपुरा चौराहे पर शव रखकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया तथा आरोपित की गिरफ्तारी व 50 लाख रुपए मुआवजे की मांग को लेकर नारेबाजी व प्रदर्शन किया जा रहा है।

ग्रामीण सांवर लाल रैगर ने बताया की शनिवार शाम 3 महिलाए मोतिया पत्नी रामेश्वर रैगर, ममता पत्नी बद्री लाल रैगर, नेराज पुत्री मिश्रीलाल रैगर और 2 बच्चे सोनू और खुशी पिता बद्री लाल रैगर खेत पर जा रहे थे तभी पीछे से पिकअप सवार युवक ने टक्कर मार दी जिससे सभी गंभीर घायल हो गए सभी घायलों को ग्रामीणों की सहायता से 108 एंबुलेस में शाहपुरा सेटेलाइट चिकित्सालय पहुंचाया गया‌। जहा मोतिया ने दम तोड दिया वही अन्य गंभीर घायलों को जिला अस्पताल भीलवाड़ा पहुंचाया गया। वारदात को अंजाम देकर पिकअप चालक मौके से फरार हो गया, पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा और ग्रामीणों ने शव वैन में रख कर बासेड़ा रघुनाथपुरा चौराहे पर जाम लगा कर नारेबाजी और प्रदर्शन शुरू कर दिया वही जवान मौत से गांव में शोक की लहर छा गई।

ग्रामीणों का कहना है की अगर प्रशासन ने मांगे नही मानी तो शव का अंतिम संस्कार यही सड़क पर करेंगे। इधर प्रदर्शन और जाम की सूचना पर डिप्टी महावीर प्रसाद शर्मा, थानाधिकारी दलपत सिंह और जाप्ता मौके पर पहुंचा ग्रामीणों से समझाइश की जा रही है। मृतक मोतिया के 2 माह की बच्ची भी होना बताया गया।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C