चरागाह भूमि पर अतिक्रमण: परेशान ग्रामीणों ने दिया ज्ञापन,क्षभू माफियाओं द्वारा किया अतिक्रमण

विजय कुमार पाराशर | 28 Feb 2023 10:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, जहाजपुर। उपखंड क्षेत्र के बरोदा देव नगर चरागाह भूमि पर असामाजिक तत्व वह भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण करने व ग्रामीणों को पशु चराने मे परेशानियों को लेकर ग्रामीणों ने आज जमोली सरपंच देवराज गुर्जर के नेतृत्व मे उपखंड अधिकारी के नाम तहसीलदार इंद्रजीत सिंह को ज्ञापन दिया। ज्ञापन में बताया कि(1) खसरा संख्या 834 / 2 रकवा 158.10 बीघा बरोदा(2) खसरा संख्या 1037 / 154 रकबा 200.09 बीघा बरोदा(3) खसरा संख्या 846/2 रकबा 78.03 बीघा देवनगर कि ग्राम बरोदा देवनगर के समस्त चरागाह भूमिको असामाजिक तत्व भू माफियाओं के द्वारा अतिक्रमण कर फसल बो रखी है। जिससे ग्रामीणों को पशु चराने में परेशानी हो रही है और विवाद हो रहे हैं बरोदा में इस बाबत पहले भी अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन गांव के संग अभियान 10 अक्टूबर 2022 को भी ज्ञापन दे चुके हैं जनसुनवाई 27 जनवरी 2023 को ज्ञापन दे चुके हैं परंतु अभी तक कोई कार्यवाई नहीं हुई है। जिससे ग्रामवासियों में आक्रोश व्याप्त है दोषियों के खिलाफ कठोर क़ानूनी कार्यवाई की जाये और चरागाह भूमि की पत्थरगढ़ी करके भू मफियाओ से अतिक्रमण मुक्त कराएं।

तहसीलदार ने दिया आश्वासन

इस पर तहसीलदार इंद्रजीत सिंह ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द से जल्द भू माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी और ग्रामीणों की समस्या का समाधान किया जाएगा।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C