वर्ल्ड कप में आज भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन से, आज जीतने पर टीम इंडिया का सेमीफाइनल लगभग पक्का

दैनिक भीलवाड़ा | 29 Oct 2023 08:42

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। वनडे वर्ल्ड कप 2023 में आज यानी रविवार 29 अक्टूबर को भारत का सामना डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड से होगा। मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेई इकाना क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर 2 बजे होगा। टॉस आधे घंटे पहले यानी 1:30 बजे होगा।

टीम इंडिया को इंग्लैंड के खिलाफ ODI वर्ल्ड कप में 20 सालों से जीत का इंतजार है। टीम को आखिरी बार जीत 2003 में मिली थी। उसके बाद दोनों के बीच दो मुकाबले हुए। 2011 वाला मैच टाई रहा और 2019 में भारतीय टीम को हार मिली।


दोनों टीमों का इस वर्ल्ड कप में छठा मैच

टूर्नामेंट शुरू होने से पहले यह वर्ल्ड कप का सबसे हाई प्रोफाइल मैच माना जाता रहा था। इसे खिताब जीतने की दो सबसे दावेदार टीमों का मैच कहा जा रहा था। लेकिन, आधे से ज्यादा टूर्नामेंट गुजर जाने के बाद यह मैच एक किस्म का मिसमैच दिख रहा है।

भारत ने अब तक अपने शुरुआती सभी पांच मैच जीते हैं और 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं इंग्लैंड को पांच में से केवल एक में जीत मिली, और बाकी के चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा। इंग्लिश टीम 10वें और आखिरी स्थान पर है। 

भारतीय टीम आज जीती तो उसका सेमीफाइनल में जाना पक्का हो जाएगा। जीत से भारत के 12 पॉइंट्स हो जाएंगे और टेबल की स्थिति बता रही है कि 12 पॉइंट्स पाने वाली टीम का सेमीफाइनल में जाना 99% पक्का है।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C