भारत बनाम अफगानिस्तान टी-20 सीरीज: तीसरे टी-20 में भारत की रोमांचक जीत, दूसरे सुपर ओवर में अफगानिस्तान को हराया

dainik bhilwara | 17 Jan 2024 07:17

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़। भारत-अफगानिस्तान के बीच खेली जा रही टी-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला भारत ने अपने नाम किया। बेंगलुरु में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग की और रोहित और रिंकू की धमाकेदार पारियों की बदौलत 212 रन बनाए। 213 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 212 रन ही बनाए। इस तरह मैच ड्रा हो गया।

इसके बाद जीत हार का फैसला करने के लिए सुपर ओवर खेला गया। जिसमें दोनों टीमों ने दोनों टीमों ने 16-16 रन बनाए और मुकाबला बराबरी पर छूट गया। इसके बाद दूसरा सुपर ओवर खेला गया, जिसमें पहले बैटिंग करते हुए भारत ने 11 रन बनाए। वहीं 12 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी अफगानिस्तान टीम केवल 1 ही रन बना सकी। इस तरह भारत ने इस सांसें रोक देने वाले मैच में जीत हासिल कर ली।

इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने सीरीज को 3-0 से अपने नाम कर लिया। बता दें कि सीरीज के शुरूआती दोनों मुकाबले भारत ने 6-6 विकेट से जीते थे। बता दें कि जून में खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्डकप से पहले भारत की यह आखिरी इंटरनेशनल टी-20 सीरीज थी।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C