दीपावली की 'राम-राम सा' के साथ चुनाव प्रचार तेज, कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने किया बड़ा दावा

दैनिक भीलवाड़ा | 12 Nov 2023 06:50

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज़, भीलवाड़ा। राजस्थान में विधानसभा चुनाव के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा और इस बार दिवाली भी वोटिंग से पहले आज है, तो नगर में हर जगह रोशनी के साथ चुनावी माहौल बना हुआ है. दिवाली की राम-राम सा के साथ-साथ प्रत्याशी भी चुनाव प्रचार के लिए मैदान में उतर चुके हैं. ऐसे में कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर ने रविवार शाम को जहाजपुर नगर में पैदल-पैदल दिवाली की राम-राम सा करते नजर आए. गुर्जर ने नगर की सकरी गलियों में बाजार में नगरवासी और कार्यकर्ताओं साथ रहें।

कांग्रेस प्रत्याशी धीरज गुर्जर जहाजपुर की सकरी गलियों और बाजारों में दिवाली की राम-राम सा के लिए निकले. इस दौरान दैनिक भीलवाड़ा से बात करते हुए गुर्जर ने कहा कि कांग्रेस को जनसंपर्क के दौरान अपने परिवार को लोगों का समर्थन मिल रहा है. लोग सामने से आकर बोल रहे हैं कि, एक बार फिर राजस्थान में अखिल भारतीय कांग्रेस पार्टी की सरकार बनेगी। भाजपा प्रत्याशी पर हमला बोलते हुए कहा कि क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी का जोरदार विरोध हो रहा है। इसलिए जनता जहाजपुर में अब बड़े बदलाव की तैयारी में खड़ी है. जहाजपुर की जनता एक-एक दिन मतदान की तारीख का इंतजार कर रही है. धीरज गुर्जर बोले हम प्रतिवर्ष दीपावली पर राम-राम सा करने अपने कार्यकर्ताओं के साथ निकलते हैं।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C