IND Vs AUS टी-20 सीरीज का पहला मैच आज, भारत के पास ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार तीसरी सीरीज जीतने का मौका

दैनिक भीलवाड़ा | 23 Nov 2023 09:12

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मुकाबला आज खेला जाएगा। मैच विशाखापत्तनम के डॉ. YS राजशेखर रेड्डी ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा। टॉस 6:30 बजे होगा।

अगले साल साल खेले जाने वाले टी-20 वर्ल्ड कप को देखते हुए अब सभी टीमों का फोकस टी-20 पर है। यदि भारत आज का मैच जीत जाता है, तो उसकी ऑस्ट्रेलिया पर लगातार तीसरी टी-20 जीत होगी। वहीं मेजबान टीम सीरीज जीत जाती है तो कंगारू टीम पर लगातार तीसरी सीरीज जीत भी होगी। पिछले दो बार 2020 और 2022 में खेले गए सीरीज में भारत को जीत मिली थी।

हेड टु हेड रिकॉर्ड

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अब तक टी-20 में 10 सीरीज खेली गई हैं। इसमें पांच भारत जीता और दो में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली। तीन सीरीज ड्रॉ रहीं।

बारिश डाल सकती है खलल

विशाखापट्टनम में 23 नवंबर को मौसम साफ नहीं रहेगा। बदल छाए रहेंगे। वहीं दोपहर में बारिश की भी आशंका है। बारिश होने की 60% आशंका है। हवा की रफ्तार 15 किलोमीटर प्रतिघंटा रहेगी। तापमान 25 से 29 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग 11

ऑस्ट्रेलिया: मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), स्टीव स्मिथ, मैथ्यू शॉर्ट, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, शॉन एबट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडोर्फ, और तनवीर सांघा।

भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णाऔर मुकेश कुमार।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C