स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 350 से अधिक विद्यार्थियों का परीक्षण

सांवरिया सालवी | 30 Jan 2024 04:30

दैनिक भीलवाड़ा न्यूज, शक्करगढ़। पीएम श्रीराजकीय उच्च माध्यमिक विधालय बाकरा में सोमवार को प्रधानाचार्य सोजीराम मीना ने फीता काटकर स्वास्थ्य परीक्षण शिविर की शुरुवात की जिसमे चिकित्सा प्रभारी युवराज सिंह के निर्देशन में फिजिशियन , दंत रोग ,महिला रोग , विशेषज्ञ , शिशु रोग विशेषज्ञ , सीएचओ सहित नर्सिंग स्टाफ ने विद्यार्थियो का स्वास्थ्य परीक्षण किया शिविर के तहत विद्यार्थियो की हिमोग्लोबिन ,ब्लड प्रेशर , सुगर , दंत स्थित अन्य जांचे की गई शिविर में 350 से विद्यार्थियों का परीक्षण कर हेल्थ रिपोर्ट कार्ड तैयार किए गए तथा आवश्यक चिकित्सीय प्रदान कर निशुल्क दवाइयां प्रदान की गई शिविर के अंतर्गत विधार्थियों के लिए निबंध लेखन , वाद विवाद , पोस्टर निर्माण प्रतियोगिताओ का भी आयोजन किया गया कस्बे में स्वास्थ्य जागरूकता रैली निकालकर आमजन को भी स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया गया शिविर में सीएचओ अनीता गुर्जर ,एएनएम निर्मला मीना , शारीरिक शिक्षक बलवंत पारीक, दीपक माहेश्वरी, रामराज नागर प्रकाश सालवी, सहित सीएचसी शक्करगढ़ एवम विधालय स्टाफ के अधिकारी मौजूद रहे।

भीलवाड़ा मौसम

26.16°Cआंशिक बादल
दिनांक उच्चतम निम्नतम
19/0830.23°C22.74°C
20/0829.97°C22.96°C
21/0828.28°C21.32°C
22/0830.34°C22.13°C